कंगना रनौत ने शुरू की अपकमिंग एक्शन फिल्म 'धाकड़' की तैयारियां, शेयर की वर्चुअल स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन की तस्वीर
कंगना रनौत ने अपनी एक्शन फिल्म 'धाकड़' की काम करना शुरू कर दिया है. वह 'धाकड़' के डायरेक्टर रजनीश घई, राइटर रितेश शाह और प्रोड्यूसर सोहेल मकलई के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन कर रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपना काम शुरू कर दिया है. उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें में वह अपनी आने वाली एक्शन फिल्म 'धाकड़' के लिए वर्चुअल स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन शुरू किया. वह इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कंगना रनौत, डायरेक्टर रजनीश घई, राइटर रितेश शाह और प्रोड्यूसर सोहेल मकलई के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रही हैं.
कंगना रनौत की टीम ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ''यह एक वर्चुअल स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन है. कंगना रनौत, रजनीश घई, रितेश घई और सोहेल मकलई धाकड़ के लिए तैयारी शुरू कर दी है.''
इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग लॉकडाउन स्क्रिप्ट सेशन भी लिखा है. धाकड़ एक बहुत बड़ी एक्शन फिल्म है. कगना रनौत इसमें लीड रोल में है. इस फिल्म को लेकर कंगना ने कहा था कि ये भारतीय सिनेमा के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित होगी. यह फीमेल लीड एक्शन फिल्म है.
यहां देखिए कंगना रनौत टीम का ट्वीट
It's a virtual script reading session for #KanganaRanaut @RazyGhai , @writish and @SohailMaklai as they start preparing for #Dhaakad#LockdownScriptSessions pic.twitter.com/SzhGbJzZXp
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 10, 2020
फिल्म धाकड़ इस साल दिवाली पर रिलीज होने वाली थी. इसे लेकर पिछले साल से ही तैयारियां शुरू हो चुकी थीं. पिछले साल जुलाई में फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया था. इसमें कंगना रनौत अपने दोनों हाथों में स्नाइपर्स लिए खड़ी थीं. इसमें उनके बैक साइड और आधा चेहरा दिखाया गया था. वहीं, पिछले अगस्त में इसका टीजर भी आया था.
यहां देखिए कंगना फर्स्ट लुक
Kangana Ranaut in action entertainer #Dhaakad... Filming to commence early next year in #India and international locales... Action director from #Hollywood to choreograph elaborate sequences... Directed by Razneesh ‘Razy’ Ghai... Produced by Sohel Maklai... #Diwali 2020 release. pic.twitter.com/0Lx3VZMTad
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 6, 2019
'धाकड़' के 45 सेकेंड के इस टीजर में खून से लथपथ कंगना हाथ में एक हेवी मशीनगन लेकर आगे बढ़ती हैं और एक जगह रुकने के बाद ताबड़तोड़ गोलियां बरसाती नजर आती हैं. टीजर के आखिरी में वह खूंखार अंदाज में अपने चेहरे पर लगे खून को चाटती दिखाई देती हैं. फिल्म का अभी रीडिंग सेशन चल रहा है, तो हम समझ सकते हैं कि फिल्म देखने के लिए कंगना के फैंस को अभी और इंतजार करना पड़ेगा.
यहां देखिए 'धाकड़' का टीजर
Dil Bechara: मुकेश छाबड़ा को 13 साल की उम्र में दिया था संजना ने ऑडिशन, एक्ट्रेस ने एआर रहमान को लेकर कही ये बात