बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की आलोचना कर सोशल मीडिया में हलचल पैदा कर दी. हालांकि कंगना का कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है. फिल्म की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी के अलावा अपने सह-कलाकार जस्सी गिल, ऋचा चड्ढा और नीना गुप्ता संग अपनी आगामी फिल्म 'पंगा' के एक प्रचार कार्यक्रम में शामिल हुईं कंगना ने कहा, "मुझे नहीं लगा कि मैंने इस मामले में कोई 'पंगा' लिया है. मुझे लगता है कि लोगों के भावों व विचारों को अपमानजनक तरीके से देखने से दूसरों को रोकने का यह एक सटीक समय है. मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा है."


कंगना ने इसके आगे कहा, "मेरे ख्याल से हर बार जब एक लड़की अपनी बात रखती है तो उसे आसपास के लोगों से कई सारी प्रतिक्रियाएं मिलती हैं. मुझे लगता है कि हमें इन्हें सहजता से लेना चाहिए."


आदित्य रॉय कपूर संग बेहद शानदार अंदाज में 'मलंग' का प्रमोशन करने निकलीं दिशा पाटनी, PHOTOS


हाल ही में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने टिकटॉक पर अपनी फिल्म 'छपाक' के लुक को रीक्रिएट करने का चैलेंज दिया था. तेजाब हमले जैसे किसी गंभीर मुद्दे को असंवेदनशील अंदाज में लेने के चलते सोशल मीडिया पर दीपिका को लोगों ने खूब ट्रोल किया और कंगना ने भी इसके लिए उनकी आलोचना कीं.


PHOTOS: मुंबई में खास अंदाज में स्पॉट हुए अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा, ये रही तस्वीरें


सैफ अली खान ने भी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित अपनी हालिया फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' की रिलीज पर एक बयान देकर लोगों के ध्यान को अपनी ओर आकर्षित किया. एक साक्षात्कार में सैफ ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह कोई इतिहास है. मुझे नहीं लगता कि अंग्रेजों से पहले भारत का कोई कॉन्सेप्ट रहा होगा." कंगना ने सैफ के इस बयान को गलत बताते हुए उनकी भी आलोचना कीं.


Kangana ने की Nirbhaya के गुनहगारों को सार्वजनिक फांसी देने की मांग