एक्सप्लोरर
'मणिकर्णिका' के सेट पर तलवारबाजी के दौरान घायल हुई कंगना रनौत, माथे पर लगे 15 टांके
सेट पर घायल होने के बाद कंगना को फौरन हैदराबाद के अपोलो अस्पताल ले जाया गया और वहां माथे पर 15 टांके लगाए गए और पांच से छह दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई है.
!['मणिकर्णिका' के सेट पर तलवारबाजी के दौरान घायल हुई कंगना रनौत, माथे पर लगे 15 टांके Kangana Ranaut Suffers Head Injury On Manikarnika The Queen Of Jhansi Set Rushed To Hospital 'मणिकर्णिका' के सेट पर तलवारबाजी के दौरान घायल हुई कंगना रनौत, माथे पर लगे 15 टांके](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/20123541/kangana.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को नहीं पता था कि अब तक की अपनी महत्तवाकांक्षी फिल्म 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' के लिए बुधवार को तलवारबाजी के एक सीन के लिए जब वो मैदान में उतरेंगी, तो वो सचमुमच घायल हो जाएंगी और दुश्मन के तलवार की धार उन्हें लहूलुहान कर देगी.
कंगना के साथ कुछ ऐसा ही हुआ बुधवार की शाम को जब वो रामोजी राव स्टूडियोज में अपनी इसी फिल्म के लिए एक फाइट सीक्वेंस में हिस्सा ले रही थीं. अपने साथी कलाकर निहार पंड्या की तलवार ने उन्हें माथे को चीर कर घायल कर दिया. कंगना को फौरन हैदराबाद के अपोलो अस्पताल ले जाया गया. वहां भर्ती करने के बाद करने के बाद कंगना को माथे पर 15 टांके लगाए गए और पांच से छह दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई है. इसका मतलब कंगना अब अगले हफ्ते ही फिल्म की शूटिंग पर दोबारा लौट सकेंगी.
![kangana](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/20123416/IMG_20170720_113432.jpg)
एबीपी न्यूज़ ने 'मकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' के निर्माता कमल जैन से जब संपर्क साधा तो उन्होंने और जानकारी देते हुए बताया, ''बुधवार की शाम तकरीबन चार बजे के आसपास कंगना रनौत और निहार पंड्या के बीच तलवारबाजी का सीन फिल्माया जा रहा था. सीन के मुताबिक, कंगना को झुककर निहार के तलवार के वार से बचना था, मगर टाइमिंग में गड़बड़ी के चलते कंगना समय पर ऐसा नहीं कर पाईं और कंगना को माथे पर ये चोट आई.''
कमल ने आगे बताया कि इस हादसे के बाद फिल्म की शूटिंग फौरन रोक दी गई और कंगना को कार के जरिए अपोलो अस्पताल ले जाया गया. आधे घंट की ड्राइव के बाद निर्माता कमल जैन ने कंगना को अस्पताल पहुंचकर उन्हें वहां भर्ती कराया. कमल के मुताबिक, घायल होने के बाद भी कंगना ने हौसला बनाए रखा और अगले दिन शूटिंग पर लौटकर बचा हुआ सीन पूरा करने की बात कही, मगर डॉक्टर की सलाह के अनुसार फिलहाल कंगना अबआराम करेंगी और अगले हफ्ते ही फिल्म की शूटिंग पर लौटेंगी.
![12](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/20124244/1217.jpg)
बता दें कि 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' के तमाम तरह के फाइट सीक्वेंस के लिए कंगना ने छह हफ्तों तक तलवारी, घुड़सवारी आदि की ट्रेनिंग ली थी और उसके बाद से ही यानी पिछले हफ्ते से वो रामोजी राव स्टूडियोज में वो फिल्म की शूटिंग कर रही थी. याद दिला दें कि मई महीने की शुरुआत में कंगना ने बनारस के गंगा घाट में आरती करके इस फिल्म का भव्य लॉन्च किया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)