एक्ट्रेस कंगना रनौत ने विद्युत जामवाल का समर्थन किया है. विद्युत जामवाल ने डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर उन्हें इग्नोर करने का आरोप लगाया था. इसके बाद इनसाइडर और आउटसाइडर की बहस एक बार फिर छिड़ गई. दरअसल, मंगलवार को डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने एक लाइव वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सात फिल्मों को रिलीज करने का ऐलान किया था. इन सात फिल्मों एक फिल्मों में एक फिल्म विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म 'खुदा हाफिज' भी शामिल थी.
डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए इनमें पांच फिल्मों के प्रितनिधियों और स्टार्स को बुलाया लेकिन विद्युत जामवाल को नहीं बुलाया. विद्युत ने इस पर ट्वीट कर नाराजगी जताई. अब कंगना रनौत ने विद्युत के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए डिज्नी प्लस हॉटस्टार को शर्म करने के लिए कहा. उन्होंने लिखा,'कितने शर्म की बात है कि एक आउटसाइडर को अब भी इस तरह से ट्रीट किया जा रहा है जबकि वो ऐसा करने वाले खुद एक आउटसाइडर है.'
यहां देखिए कंगना रनौत का ट्वीट-
वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, आलिया भट्ट, वरुण धवन और अक्षय कुमार को बुलाया गया, लेकिन विद्यु जामवाल और कुणाल खेमू को नहीं बुलाया. सोशल मीडिया पर इसकी काफी आलोचना हो रही है. विद्युत जामवाल ने नाराजगी जताते हुए ट्वीट में लिखा था, ' निश्चित तौर पर ये एक बड़ा ऐलान है!! सात फिल्में रिलीज के लिए निर्धारित हैं, लेकिन सिर्फ पांच को प्रतिनिधित्व के योग्य माना गया है. दो फिल्में और हैं, उन्हें कोई आमंत्रण प्राप्त नहीं हुआ. सफर अभी लंबा है. पहिया घूमता है.' वहीं दूसरी फिल्म 'लूटकेस' है, इसमें कुणाल खेमू लीड रोल में है.'
विद्युत जामवाल ने ऐसे वक्त आपत्ति जताई है, जब ऑडियंस स्टार किड्स को स्पेशल ट्रीटमेंट के लिए नए लोगों और आउटसाइडर्स को बाहर करने के मुद्दे पर बहस चल रही है. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से इस मुद्दे पर बहस और भी तेज हो गई है. कंगना रनौत से पहले एक्टर रणदीप हुड्डा और जेनेलिया देशमुख ने विद्युत जामवाल का सपोर्ट किया है.
ये हैं सात फिल्में
बता दें कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सात नई बॉलीवुड फिल्में रिलीज होंगी. इसमें अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बॉम्ब’, आलिया भट्ट की ‘सड़क 2’, अजय देवगन की ‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’, अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘द बिग बुल’, सुशांत सिंह राजपतू की फिल्म ‘दिल बेचारा’, कुणाल खेमू की ‘लूटकेस’ और ‘खुदा हाफिज’ शामिल है.
आउटसाइडर होने की वजह से सेलिना जेटली को छोड़नी पड़ी थी इंडस्ट्री, अब किया ये खुलासा