कंगना ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि उनके कुछ मराठी दोस्तों ने उन्हें फोन किया और उनकी मदद करने की पेशकश की. उनके दोस्तों ने इसे महाराष्ट्र सरकार की काली करतूत और मराठी संस्कृति को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया. कंगना ने ट्वीट में लिखा," मेरे कई मराठी दोस्त कल फ़ोन पे रोए,कितनों ने मुझे सहायता हेतु कई सम्पर्क दिए, कुछ घर पे खाना भेज रहे थे जो मैं सिक्यरिटी प्रोटोकॉल्ज़ के चलते स्वीकार नहीं कर पायी,महाराष्ट्र सरकार की इस काली करतूत से दुनिया में मराठी संस्कृति और गौरव को ठेस नहीं पहुँचानी चाहिए. जय महाराष्ट्रा."
यहां देखिए कंगना का ट्वीट-
बीएमसी की कार्रवाई से महाराष्ट्र के लोगों को भी दुख
इसके अलावा कंगना ने एक और ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के लोग राज्य सरकार की इस कार्रवाई की निंदा कर रहे हैं. कंगना ने लिखा, "मैं इस बात को विशेष रूप से स्पष्ट करना चाहती हूँ की महाराष्ट्र के लोग सरकार द्वारा की गयी गुंडागर्दी की निंदा करते हैं, मेरे मराठी शुभचिंतकों के बहुत फ़ोन आ रहे हैं, दुनिया या हिमाचल में लोगों के दिल में जो दुःख हुआ है वो यह कतई ना सोचों की मुझे यहाँ प्रेम और सम्मान नहीं मिलता."
यहां देखिए कंगना का ट्वीट-
14 सितंबर तक मुंबई में रहेंगी कंगना
बता दें कि, एक दिन पहले भारी सुरक्षा के बीच कंगना मुंबई पहुंची और अपने ऑफिस गईं. वहां उन्होंने बीएमसी द्वारी की गई कार्रवाई का वीडियो लोगों के बीच शेयर किया. जिसके बाद लोग बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी करते नजर आए. कंगना अब अपने मुंबई स्थित फ्लैट में है. बीएमसी ने उन्हें होम क्वारंटीन में छूट दी है. कंगना मुंबई में कम वक्त के लिए आईं हैं, इसलिए उन्हें यह छूट दी गई है. कंगना मुंबई में 14 सितंबर तक रहेंगी.
कौन हैं कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी, हो चुके हैं गिरफ्तार