Kangana Support Priyanka On Pay Parity: प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया था कि उनको अपने एक्टिंग करियर में 22 साल हो गए और इन 22 सालों में कभी ऐसा नहीं हुआ जब उन्हें अपने मेल को-एक्टर के बराबर फीस मिली हो. प्रियंका ने बताया कि सिटाडेल अब तक के करियर में उनकी पहली फिल्म है जिसमें उन्हें अपने मेल को-एक्टर के बराबर फीस पे की गई. प्रिंयका ने ये बातें बीबीसी को दिए अपने एक इंटरव्यू के दौरान कही थीं जिसपर अब कंगना रनौत ने रिएक्ट किया है.


दरअसल प्रियंका ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि बॉलीवुड में उन्हें पेमेंट के मामले में कभी बराबरी नहीं मिली. उन्होंने अब तक बॉलीवुड की लगभग 60 के करीब फिल्में की होंगी लेकिन उन्हें कभी अपने मेल को एक्टर के जितना अमाउंट बतौर फीस नहीं मिला. प्रियंका ने बताया कि उन्हें अपने मेल को एक्टर को दिए गए पेमेंट का 10 पर्सेंट ही मिलता था. कंगना रनौत ने प्रियंका के इस इंटरव्यू को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और इसपर सहमति जताई. कंगना ने बताया कि वो एक्ट्रेसेस को एक्टर्स के बराबर पेमेंट देने के लिए लड़ने वाली पहली एक्ट्रेस हैं.





 कंगना ने किया प्रियंका का सपोर्ट
कंगना का दावा है कि उन्होंने अपने हक के लिए आवाज उठाई और वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पहली फीमेल कलाकार हैं जिन्हें मेल एक्टर के बराबर भुगतान किया गया है. कंगना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'यह सच है कि मेरे सामने महिलाएं सिर्फ इन पैटरियारकल नॉर्म्स को पेश करती हैं... मैं पे पैरिटी के लिए लड़ने वाली पहली महिला थी और सबसे डिस्गस्टिंग बात जो मुझे फेस करनी पड़ी वो ये कि मेरे कॉन्टेम्पोरेरीज ने उन्हीं रोल्स पर मुफ्त में काम करने की पेशकश की जिसके लिए मैं नेगोशिएट कर रही थी...' 


'फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ मुझे मेल एक्टर्स की तरह भुगतान मिला'
कंगना ने आगे लिखा, 'मैं यकीन के साथ कह सकती हूं कि ज्यादातर ए लिस्टर्स (महिलाएं) दूसरे एहसानों की पेशकश के साथ फ्री में फिल्में करती हैं क्योंकि उन्हें डर होता है कि रोल्स सही लोगों तक पहुंचेंगे... और फिर वो चतुराई से आर्टिकल जारी करती हैं कि वे सबसे ज्यादा पेड वाली हैं हा हा ... फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई जानता है कि सिर्फ मुझे मेल एक्टर्स की तरह भुगतान मिला है और किसी को नहीं... और उनके पास अब तक इस बात का दावा करने वाला कोई और नहीं है...'



इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगना रनौत
कंगना को बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कहा जाता है और वे अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. नेपोटिज्म से लेकर कंगना पे पैरिटी जैसे मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद करती नजर आ चुकी हैं. फिलहाल कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इसके अलावा वे 'चंद्रमुखी 2' और 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ दिद्दा' में दिखाई देंगी.


ये भी पढ़ें: Kapil Sharma से नाराज हैं आमिर खान? कॉमेडियन से मिस्टर परफेक्शनिस्ट को हुई ये शिकायत