CAA पर दो गुटों में बंटा बॉलीवुड, जानें कौन-कौन है इसके खिलाफ
Bollywood Reactions On CAA: 11 मार्च को देशभर में सीएए लागू होने के लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं बॉवीवुड सितारों का ये नए कानून को लेकर क्या राय है...
Bollywood Reactions On CAA: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू कर दिया गया है. केंद्र सरकार के इस बड़े फैसले पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. वहीं फिल्मी सितारों ने भी इसपर अपनी राय दी हैं.
खुश हैं कंगना रनौत
देश के इस नए कानून पर बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने भी अपना रिएक्शन दिया है. कंगना शुरुआत से ही सीएए के सपोर्ट में रहीं हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस सरकार के इस फैसले से बेहद खुश हैं. कंगना ने अपनी इंस्टागआम स्टोरी पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की एक तस्वीर शेयर की और साथ ही तिरंगे की 5 इमोजी लगाते हुए सीएए को सपोर्ट किया है.
थलापति विजय ने किया विरोध
साउथ सुपरस्टार थलापति विजय सीएए का विरोध करते हुए नजर आए. थलपति विजय ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को बकवास बताया है. इतना ही नहीं, तमिल एक्टर ने इस कानून को अपने राज्य तमिलनाडु में लागू ना करने का भी अनुरोध किया है.
View this post on Instagram
अनुराग कश्यप की अहसमति
साल 2019 में जब सीएए को लेकर जब बवाल मचा था, तब कई सारे सेलेब्स ने अपने विचार रखे थे. बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने इसका विरोध करते हुए लिखा था, 'देशद्रोही वो नहीं है जो सड़क पर हैं , देशद्रोही वो हैं जो सत्ता में हैं. देश हमारे लोगों से और संविधान से है, सत्ताधारियों से नहीं. देश तब भी था जब मोदी/शाह नहीं थे और आगे भी रहेगा. लेकिन ये बीजेपी का देशद्रोह अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. देशभक्ति बीजेपी को साबित करनी है, हमें नहीं.'
देशद्रोही वो नहीं है जो सड़क पर हैं , देशद्रोही वो हैं जो सत्ता में हैं । देश हमारे लोगों से और संविधान से है,सत्ताधारियों से नहीं।देश तब भी था जब मोदी/शाह नहीं थे और आगे भी रहेगा । लेकिन ये भाजपा का देशद्रोह अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।देशभक्ति भाजपा को साबित करनी है,हमें नहीं।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 21, 2019
स्वरा भास्कर ने भी उठाई थी आवाज
अपनी हर बात बेबाकी से रखने वाली स्वरा भास्कर ने भी सीएए के खिलाफ आवाज उठाई थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए विरोध जताया था.
Aadhar, Election I card, Pan Card, Passport are not citizenship documents. Final rules of #NRC yet to be formed but these documents only show residency, not citizenship. To prove citizenship one has to show birth or naturalisation- Govt sources #CAA_NRC_Protests
— Arunima (@Arunima24) December 20, 2019
जावेद जाफरी
जावेद जाफरी भी सरकार के इस नए कानून के पक्ष में नहीं थे. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर इसका विरोध किया था.
Satirically yours ! 😄 pic.twitter.com/5hmdJhcgeZ
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) December 21, 2019