Bollywood Reactions On CAA: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू कर दिया गया है. केंद्र सरकार के इस बड़े फैसले पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. वहीं फिल्मी सितारों ने भी इसपर अपनी राय दी हैं.
खुश हैं कंगना रनौत
देश के इस नए कानून पर बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने भी अपना रिएक्शन दिया है. कंगना शुरुआत से ही सीएए के सपोर्ट में रहीं हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस सरकार के इस फैसले से बेहद खुश हैं. कंगना ने अपनी इंस्टागआम स्टोरी पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की एक तस्वीर शेयर की और साथ ही तिरंगे की 5 इमोजी लगाते हुए सीएए को सपोर्ट किया है.
थलापति विजय ने किया विरोध
साउथ सुपरस्टार थलापति विजय सीएए का विरोध करते हुए नजर आए. थलपति विजय ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को बकवास बताया है. इतना ही नहीं, तमिल एक्टर ने इस कानून को अपने राज्य तमिलनाडु में लागू ना करने का भी अनुरोध किया है.
अनुराग कश्यप की अहसमति
साल 2019 में जब सीएए को लेकर जब बवाल मचा था, तब कई सारे सेलेब्स ने अपने विचार रखे थे. बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने इसका विरोध करते हुए लिखा था, 'देशद्रोही वो नहीं है जो सड़क पर हैं , देशद्रोही वो हैं जो सत्ता में हैं. देश हमारे लोगों से और संविधान से है, सत्ताधारियों से नहीं. देश तब भी था जब मोदी/शाह नहीं थे और आगे भी रहेगा. लेकिन ये बीजेपी का देशद्रोह अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. देशभक्ति बीजेपी को साबित करनी है, हमें नहीं.'
स्वरा भास्कर ने भी उठाई थी आवाज
अपनी हर बात बेबाकी से रखने वाली स्वरा भास्कर ने भी सीएए के खिलाफ आवाज उठाई थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए विरोध जताया था.
जावेद जाफरी
जावेद जाफरी भी सरकार के इस नए कानून के पक्ष में नहीं थे. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर इसका विरोध किया था.