Kangana Ranaut on Same Sex Marriage: अपने बेबाक अंदाज पर जानी जाने वाली कंगना रनौत ने हाल ही में सेम सेक्स मैरिज पर अपनी राय रखी है. कंगना बीते कुछ समय से हरिद्वार में थीं. जहां उन्होंने कई विषयों पर पत्रकारों से बातचीत की. जहां सेम सेक्स मैरिज पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है वहीं कंगना ने इसे सही ठहराया है.
शादी दिल के रिश्ते होते हैं - कंगना
कंगना रनौत से जब सेम सेक्स मैरिज पर उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने मीडिया इंटरेक्शन में बताया, 'जो शादी होती है वो दिल के रिश्ते होते हैं. ये सब ही जानते हैं. जब लोगों के दिल मिल गए हैं. बाकि जो लोगों की प्रिफरेंस है उसमें हम क्या बोल सकते हैं.'
वीडियो हो रहा वायरल
कंगना का सेम सेक्स मैरिज को सपोर्ट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. जिस पर कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सिर्फ बॉलीवुड सेलेब खुलकर समलैंगिक विवाह को सपोर्ट करते हैं. वो सही मायने में उदार होते हैं.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'बस आप फैंस के दिलों में ही नहीं बसतीं. ये उन बॉलीवुड सेलेब्स में से हैं जो लोगों के सामने एलजीबीटीक्याआईए कम्युनिटी को सपोर्ट करती हैं.'
कुछ दिन पहले किया था ट्वीट
कुछ दिन पहले कंगना ने ट्वीट किया था, 'चाहे आप एक पुरुष / महिला या कुछ और हों, आपके लिंग का आपके अलावा किसी के लिए कोई महत्व नहीं है, कृपया समझें. आधुनिक दुनिया में हम अभिनेत्रियों या महिला निर्देशकों जैसे शब्दों का भी उपयोग नहीं करते हैं, हम उन्हें एक्टर और निर्देशक कहते हैं. आप दुनिया में क्या करते हैं ये आपकी पहचान है, न कि आप बिस्तर में क्या करते हैं.'
शादी दिल के रिश्ते होते हैं - कंगना
कंगना रनौत से जब सेम सेक्स मैरिज पर उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने मीडिया इंटरेक्शन में बताया, 'जो शादी होती है वो दिल के रिश्ते होते हैं. ये सब ही जानते हैं. जब लोगों के दिल मिल गए हैं. बाकि जो लोगों की प्रिफरेंस है उसमें हम क्या बोल सकते हैं.'
वीडियो हो रहा वायरल
कंगना का सेम सेक्स मैरिज को सपोर्ट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. जिस पर कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सिर्फ बॉलीवुड सेलेब खुलकर समलैंगिक विवाह को सपोर्ट करते हैं. वो सही मायने में उदार होते हैं.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'बस आप फैंस के दिलों में ही नहीं बसतीं. ये उन बॉलीवुड सेलेब्स में से हैं जो लोगों के सामने एलजीबीटीक्याआईए कम्युनिटी को सपोर्ट करती हैं.'
कुछ दिन पहले किया था ट्वीट
कुछ दिन पहले कंगना ने ट्वीट किया था, 'चाहे आप एक पुरुष / महिला या कुछ और हों, आपके लिंग का आपके अलावा किसी के लिए कोई महत्व नहीं है, कृपया समझें. आधुनिक दुनिया में हम अभिनेत्रियों या महिला निर्देशकों जैसे शब्दों का भी उपयोग नहीं करते हैं, हम उन्हें एक्टर और निर्देशक कहते हैं. आप दुनिया में क्या करते हैं ये आपकी पहचान है, न कि आप बिस्तर में क्या करते हैं.'
इमरजेंसी के अलावा इस फिल्म में आएंगी नजर
कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने इमरजेंसी की शूटिंग पूरी की है. अब वो इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन काम में बिजी हैं. इसके अलावा वो तमिल फिल्म चंद्रमुखी 2 में भी नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें: जलसा के सामने उमड़ा महानायक Amitabh Bachchan के फैंस का सैलाब, एक्टर बोले- '1982 से आज तक कभी फेल नहीं हुआ'