Kangana On No Paid Period Leave: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पेड पीरियड्स लीव पॉलिसी पर अपनी राय रखकर तहलका मचा दिया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीरियड्स कोई रुकावट नहीं है और इसके लिए महिलाओं को पेड लीव लेने की कोई जरूरत नहीं है.


वहीं अब इस मुद्दे पर बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत भी कूद पड़ी हैं. कंगना केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का समर्थन करती हुई दिखीं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखा है.


कंगना ने स्मृति ईरानी के 'पीरियड पर पेड लीव' बयान को किया सपोर्ट
वह लिखती हैं कि वर्किंग महिला एक मिथ है. मानव इतिहास में कोई ऐसी महिला है ही नहीं जो कामकाजी ना हो. खेतों में काम करने से लेकर घर संभालने और बच्चों को पालने तक, महिलाएं हमेशा से काम करती आई हैं. इस दौरान परिवार, समाज या देश के प्रति उनकी जिम्मेदारी में भी कभी कोई आड़े नहीं आया है.




कहा- 'ये कोई बीमारी नहीं है...'
कंगना ने आगे ये भी लिखा कि 'जब तक ये किसी भी महिला के लिए कोई स्पेशल मेडिकल कंडीशन न हो, महिलाओं को पीरियड्स के लिए पेड लीव की जरूरत नहीं है. आप प्लीज इस बात को समझें. ये पीरियड्स किसी तरह की बीमारी या फिर कोई रुकावट नहीं है.'


पीरियड्स पर स्मृति ईरानी ने क्या कहा? 
बता दें कि स्मृति ईरानी ने राज्यसभा में इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा था कि 'पीरियड्स महिलाओं के लिए कोई बाधा नहीं है. यह उनके लाइफ की जर्नी का एक हिस्सा है. वहीं अब वर्किंग वुमन के नाम पर पीरियड्स को लेकर छुट्टी लेने की बात बेमतलब है. हमें ऐसे मुद्दे नहीं उठाने चाहिए जिसमें महिलाओं को बराबरी के अधिकार से वंचित रहना पड़े. पीरियड्स की छुट्टी से वर्कफोर्स में महिलाओं के खिलाफ भेदभाव हो सकता है.' 


ये भी पढ़ें: Divyanka Tripathi Struggle: कभी बेचा गोल्ड..तो कभी रिद्दी से जमा किए पैसे, जब बुरे दिए आए तो दिव्यांका त्रिपाठी ने ऐसे किया गुजारा