अक्सर यही होता है कि फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया जाता है लेकिन कंगना की इस फिल्म की शुरूआत बहुत ही भव्य तरीके से हुई. इस फिल्म का 20 फीट लंबा पोस्टर कल वाराणसी के दश्वामेध घाट पर जारी किया गया. इस दौरान कंगना सहित पूरी स्टारकास्ट वहां मौजूद थी.
यहां जानकारी के लिए आपको बता दें कि लक्ष्मीबाई का जन्म वाराणसी जिले के भदैनी नामक नगर में हुआ था. इसलिए मेकर्स ने उनपर बन रही फिल्म का पोस्टर यहां लॉन्च करने के बारे में सोचा.
कंगना ने पोस्टर लॉन्च के बाद कहा, 'मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. भगवान शिव के आशीर्वाद से मैंने यहां अपनी फिल्म का पोस्ट लॉन्च किया है. यहां आकर मुझे ऐसा लग रहा है कि मैंने अपनी जिंदगी कुछ बड़ा हासिल कर लिया है.' कंगना को लगता है कि जिस तरह उन्हें पहले की फिल्मों में पसंद किया गया है उसी तरह इस फिल्म में भी लोगों को उका अभिनय पसंद आएगा.
बता दें कि इस फिल्म में कंगना वीरांगना लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म के निर्देशक राधा कृष्णा जगरलमुदी है. ‘बाहुबली’ का स्क्रीनप्ले लिखने वाले के वी विजेंद्र प्रसाद ने इस फिल्म की कहानी लिखी है. फिल्म की शुटिंग जून के पहले हफ्ते में शुरु होगी.
आपको बता दें कि कंगना रनौत इससे पहले फिल्म रंगून में नज़र आई थीं जो दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई. लेकिन अब इस लुक को देखने के बाद फैंस की उम्मीदें उनसे बढ़ गई है.
VIDEO: यहां देखिए कंगना ने जब गंगा में लगाई डुबकी...
पोस्टर लॉन्च के दौरान कंगना ट्रेडिशनल अंदाज में नज़र आईं. यहां देखिए कुछ तस्वीरें-