'जो मौका मिला है उसे वफादारी से निभाऊंगी...' कंगना रनौत ने ली सांसद पद की शपथ, शेयर किया वीडियो
Kangana Ranaut Takes Oath As MP: लोकसभा चुनाव 2024 जीतकर सांसद बनीं कंगना रनौत ने शपथ ग्रहण कर लिया है. कंगना रनौत ने संसद भवन से अपने शपथ ग्रहण का वीडियो शेयर किया किया है.
Kangana Ranaut Takes Oath As MP: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव जीता है. एक्ट्रेस बीजेपी से चुनाव जीतकर सांसद बनी हैं. आज लोकसभा चुनाव 2024 जीतकर सांसद बने नेताओं ने संसद भवन में सांसद पद की शपथ ली है. कंगना रनौत ने भी शपथ ग्रहण कर लिया है.
कंगना रनौत ने संसद भवन से अपने शपथ ग्रहण का वीडियो शेयर किया किया है. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- 'मैं, कंगना रनौत ईश्वर की शपथ लेती हूं... आज संसद भवन में 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की. जनता की सेवा करने का जो अवसर मुझे मिला है मैं उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगी. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए हम सब मिलकर दिन-रात काम करेंगे.'
View this post on Instagram
थप्पड़ कांड को लेकर चर्चा में थीं कंगना
बता दें कि कंगना रनौत हाल ही में थप्पड़ कांड को लेकर चर्चा में थीं. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस को एक सीआईएसएफ गार्ड ने थप्पड़ मार दिया था. महिला गार्ड का आरोप था कि कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान गलत कमेंट किया था जिसे लेकर वे गुस्से में थी. बाद में इस मामले पर कार्रवाई हुई और महिला गार्ड को सस्पेंड कर दिया गया.
फिल्मी दुनिया को अलविदा कहेंगी कंगना
कंगना रनौत क्योंकि अब राजनीति में उतर चुकी हैं तो बकौल एक्ट्रेस अब वे फिल्मी दुनिया से दूरी बना सकती हैं. चुनाव से पहले आज तक को दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि अगर वे चुनाव जीत जाती हैं तो वे एक ही फील्ड पर पूरा फोकस करेंगी.
ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण का बेबी एक्टर नहीं, इस प्रोफेशन को करेगा फॉलो! कमल हासन ने कर दी भविष्यवाणी