इसके अलावा कंगना अश्विनी अय्यर की फिल्म ‘पंगा’ में भी बड़ी भूमिका में दिखाई देंगी. हालांकि कंगना के लिए ‘मणिकर्णिका’ एक बड़ा प्रोजेक्ट है. जिससे वह लंबे समय से जुड़ी हुई हैं. फिल्म रिलीज की तारीख में लगातार बदलाव हो रहा है. इसके साथ ही इस फिल्म में एक और बड़ा बदलाव किया गया है. दरअसल इस फिल्म के एक क्लैपबोर्ड में डायरेक्टर के रूप में कंगना का नाम लिखा हुआ है.
कृष जगरलमुडी एनटीआर की बायोपिक में चल रहे हैं व्यस्त
इसकी पुष्टी के लिए जब कंगना के इंस्टाग्राम पर गए तो उन्होंने लिखा था कि कृष जगरलामुडी इस फिल्म के डायरेक्टर हैं और रहेंगे. कंगना अपनी ओर से सिर्फ पेंचवर्क को पूरा करने का काम कर रही हैं ताकि ‘मणिकर्णिका’ 25 जनवरी 2019 को रिलीज हो जाए. क्लैपबोर्ड सिर्फ सेट पर होने वाली कन्फ्यूजन से बचने के लिए है. कृष जगरलमुडी इन दिनों एनटीआर की बायोपिक में व्यस्त चल रहे हैं.
मंगेतर निक जोनास के प्यार में डूबीं प्रियंका चोपड़ा ने उनकी PHOTO को कर दिया KISS
‘मणिकर्णिका’ को अगले साल 25 जनवरी को रिलीज करना चाहती हैं कंगना
कंगना रनौत की टीम ने एक बयान में कहा है ‘कृष ‘मणिकर्णिका’ के डायरेक्टर हैं और रहेंगे. वह इन दिनों अपने कुछ और प्रोजेक्ट्स को पूरा जिसकी वजह से कंगना ने पेंचवर्क को पूरा करने का बीड़ा उठाया है’. बता दें कि कंगना ‘मणिकर्णिका’ को अगले साल 25 जनवरी को रिलीज करना चाहती हैं. इसके साथ ही टीम ने कहा ‘कंगना और कृष को लेकर उड़ रही अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है. क्लैपबोर्ड का उपयोग सिर्फ टीम को कन्फ्यूजन से बचाने के लिए किया गया है. हॉलीवुड में कदम उठाने के लिए यह एक आम प्रथा है’.
सलमान खान के बाद कैटरीना कैफ बनीं सुनील ग्रोवर के लिए फोटोग्राफर, देखें VIDEO
रणबीर कपूर को लेकर बोले करण जौहर- तुम बनोगे सबसे अच्छे पति