रणबीर-दीपिका पर कंगना रनौत ने कसा तंज, आयुष्मान खुराना को बताया 'चापलूस आउटसाइडर'
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद बॉलीवुड में इनसाइडर्स-आउटसाइडर्स की बहस और भी ज्याद बढ़ गई है. इसी क्रम में कंगना रनौत ने रणवीर कपूर, दीपिका पादकोण और आयुष्मान खुराना पर निशाना साधा है. उन्होंने आयुष्मान को चापलूस बताया है.
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से बॉलीवुड में इनसाइडर्स और आउटसारइडर्स और नेपोटिज्म पर विवाद शुरू हुआ और अभी तक जारी है. एक्ट्रेस कंगना रनौत बहस के इस मुद्दे पर सबसे आगे हैं. कंगना रनौत सोशल मीडिया पर नहीं है, लेकिन उनकी टीम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. हाल में कंगना रनौत टीम ने लगातार कई ट्वीट कर आयुष्मान खुराना, दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर पर निशाना साधा है.
कंगना रनौत टीम ने एक यूजर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण पर तंज कसा है. इस ट्वीट में यूजर ने रणबीर कपूर की फ्लॉप फिल्में होने के बाद भी उन्हें लगातार काम मिलने और उनकी फिल्मों की लिस्ट शेयर की थी. इसी पर कंगना रनौत टीम ने एक ट्वीट में कहा,"रणबीर कपूर एक सीरियल स्कर्ट चेंजर है लेकिन किसी में उन्हें रेपिस्ट कहने की हिम्मत नहीं है, दीपिका पादुकोण खुद को मानसिक बीमारी से ग्रसित बता चुकी हैं, लेकिन कोई उन्हें साइको या विच नहीं कहता, यह सब नाम सिर्फ छोटे शहरों और सज्जन परिवार से आने वाले मेहनती आउटसाइडर्स के लिए आरक्षित किए गए हैं."
यहां देखिए कंगना की टीम का रणबीर पर ट्वीट-
Ranbir Kapoor is a serial skirt chaser but no one dare call him a rapist, Deepika is a self proclaimed mental illnesses patient but no one calls her a psycho or a witch,this name calling is reserved only for extra ordinary outsiders who come from small towns and humble families. https://t.co/gJ2AFWtxYK
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 9, 2020
इसके अलावा कंगना रनौत ने आयुष्मान खुराना को भी चापलूस आउटसाइडर्स बताया है. कंगना रनौत टीम ने कमाल आर खान के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा,"चापलूस आउटसाइडर्स माफियाओं को सिर्फ एक वजह से सपोर्ट करते हैं और इसकी वजह भी उनका बिचौलियापन है, किसी को भी उनसे कोई खतरना नहीं है और वे कंगना और सुशांत सिंर राजपूत जैसे कुछ लोगों को नकारते हैं उनका मजाक उड़ाते हुए संघर्ष का पूरा फायदा उठाते हैं."
यहां देखिए कंगना की टीम का आयुष्मान पर तंज-
दरअसल, कमाल आर खान ने अपने ट्वीट में आयुष्मान खुराना पर निशाना साधा था. सुशांत राजपूत केस में आयुष्मान खुराना ने रिया के पोस्ट पर उनका सर्मथन करने वाला एक कमेंट किया था. इस पर कमाल आर खान ने ट्वीट कर कहा कि आयुष्मान खुराना तीन वजहों से रिया और स्टार किड्स को सपोर्ट करते हैं.Chaploos outsiders support mafia only for one reason and the reason is their mediocrity, nobody is threatened by them and they take full advantage of conflicts faced by few like Kangana and SSR by openly denying and mocking them .. -KR https://t.co/vqzy0JuihP
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 9, 2020
सुशांत सिंह के घर पर हुई पूजा का Video हो रहा वायरल, पंडित का खुलासा-पूजा में शामिल नहीं थी रिया