सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से बॉलीवुड में इनसाइडर्स और आउटसारइडर्स और नेपोटिज्म पर विवाद शुरू हुआ और अभी तक जारी है. एक्ट्रेस कंगना रनौत बहस के इस मुद्दे पर सबसे आगे हैं. कंगना रनौत सोशल मीडिया पर नहीं है, लेकिन उनकी टीम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. हाल में कंगना रनौत टीम ने लगातार कई ट्वीट कर आयुष्मान खुराना, दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर पर निशाना साधा है.
कंगना रनौत टीम ने एक यूजर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण पर तंज कसा है. इस ट्वीट में यूजर ने रणबीर कपूर की फ्लॉप फिल्में होने के बाद भी उन्हें लगातार काम मिलने और उनकी फिल्मों की लिस्ट शेयर की थी. इसी पर कंगना रनौत टीम ने एक ट्वीट में कहा,"रणबीर कपूर एक सीरियल स्कर्ट चेंजर है लेकिन किसी में उन्हें रेपिस्ट कहने की हिम्मत नहीं है, दीपिका पादुकोण खुद को मानसिक बीमारी से ग्रसित बता चुकी हैं, लेकिन कोई उन्हें साइको या विच नहीं कहता, यह सब नाम सिर्फ छोटे शहरों और सज्जन परिवार से आने वाले मेहनती आउटसाइडर्स के लिए आरक्षित किए गए हैं."
यहां देखिए कंगना की टीम का रणबीर पर ट्वीट-
इसके अलावा कंगना रनौत ने आयुष्मान खुराना को भी चापलूस आउटसाइडर्स बताया है. कंगना रनौत टीम ने कमाल आर खान के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा,"चापलूस आउटसाइडर्स माफियाओं को सिर्फ एक वजह से सपोर्ट करते हैं और इसकी वजह भी उनका बिचौलियापन है, किसी को भी उनसे कोई खतरना नहीं है और वे कंगना और सुशांत सिंर राजपूत जैसे कुछ लोगों को नकारते हैं उनका मजाक उड़ाते हुए संघर्ष का पूरा फायदा उठाते हैं."
यहां देखिए कंगना की टीम का आयुष्मान पर तंज-
दरअसल, कमाल आर खान ने अपने ट्वीट में आयुष्मान खुराना पर निशाना साधा था. सुशांत राजपूत केस में आयुष्मान खुराना ने रिया के पोस्ट पर उनका सर्मथन करने वाला एक कमेंट किया था. इस पर कमाल आर खान ने ट्वीट कर कहा कि आयुष्मान खुराना तीन वजहों से रिया और स्टार किड्स को सपोर्ट करते हैं.
सुशांत सिंह के घर पर हुई पूजा का Video हो रहा वायरल, पंडित का खुलासा-पूजा में शामिल नहीं थी रिया