किसानों के मुद्दे पर बोलीं कंगना रनौत- पप्पू की अपनी एक चंपू सेना है जो की सिर्फ अफ़वाहों के दम पे लड़ना जानती है
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने देश में चल रहे किसानों मुद्दों पर कंगना रनौत ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि जैसे श्रीकृष्ण की नारायणी सेना थी, वैसे ही पप्पू की भी अपनी एक चंपू सेना है जो की सिर्फ़ अफ़वाहों के दम पे लड़ना जानती है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने देश में चल रहे किसानों मुद्दों पर कंगना रनौत ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट के जरिए इस बिल के विरोध में करने वालों पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने इस ट्वीट के जरिए कहा अगर कोई उनकी बात को गलत साबित करने पर ट्विटर छोड़ने की बात भी कही.
कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा,"जैसे श्री कृष्ण की नारायणी सेना थी, वैसे ही पप्पू की भी अपनी एक चंपू सेना है जो की सिर्फ़ अफ़वाहों के दम पे लड़ना जानती है, यह है मेरा ऑरिजिनल ट्वीट, अगर कोई यह सिद्ध करदे की मैंने किसानों को आतंकी कहा, मैं माफ़ी माँगकर हमेशा के लिए ट्वीटर छोड़ दूँगी." इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाले इमोजी का इस्तेमाल किया है.
यहां देखिए कंगना रनौत का ट्वीट-
जैसे श्री कृष्ण की नारायणी सेना थी, वैसे ही पप्पु की भी अपनी एक चंपू सेना है जो की सिर्फ़ अफ़वाहों के दम पे लड़ना जानती है, यह है मेरा अरिजिनल ट्वीट अगर कोई यह सिद्ध करदे की मैंने किसानों को आतंकी कहा, मैं माफ़ी माँगकर हमेशा केलिए ट्वीटर छोड़ दूँगी ???? https://t.co/26LwVH1QD9
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 21, 2020
कंगना ने इस ट्वीट को अपने पिछले ट्वीट के साथ रिट्वीट किया था. उन्होंने अपने पिछले ट्वीट में सीएए के खिलाफ विरोध करने वालों को आड़े हाथ लिया था. उन्होंने इस ट्वीट में लिखा था,"प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे ग़लतफ़हमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, नासमझने की एक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फ़र्क़ पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं सीएए से एक भी इंसान की नागरिकता नहीं गयी मगर इन्होंने ख़ून की नदियाँ बहा दी."
प्रधानमंत्री के ट्वीट को किया रिट्वीट-
प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे ग़लतफ़हमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, नासमझने की ऐक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फ़र्क़ पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं CAA से एक भी इंसान की सिटिज़ेन्शिप नहीं गयी मगर इन्होंने ख़ून की नदियाँ बहा दी. https://t.co/ni4G6pMmc3
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 20, 2020
पीएम मोदी ने किया था ये ट्वीट-
कंगना रनौत ने ये ट्वीट प्रधानमंत्री के उस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए इसे शेयर किया था जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को समझा रहे थे कि न्यूनतम ब्रिकी मूल्य व्यवस्था जारी रहेगी और सरकारी खरीद भी जारी रहेगी. पीएम ने लिखा,"मैं पहले भी कहा चुका हूं और एक बार फिर कहता हूं: MSP की व्यवस्था जारी रहेगी. सरकारी खरीद जारी रहेगी. हम यहां अपने किसानों की सेवा के लिए हैं. हम अन्नदाताओं की सहायता के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और उनकी आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर जीवन सुनिश्चित करेंगे."