बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को आज मुंबई पुलिस के सामने पेश होना है. मुंबई पुलिस ने 18 नवंबर को कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को तीसरी बार समन भेजा था. इस समन में कंगना को 23 नवंबर यानी आज और उनकी बहन रंगोली चंदेल को 24 नवंबर को पेश होना है. दोनों बहनों अलग-अलग दिन मुंबई की बांद्रा पुलिस के सामने पेश होना है. दोनों बहनों पर सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक तनाव फैलाने और जजों पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज किया गया है.


कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल इससे पहले 26- 27 अक्टूबर और फिर नौ तथा दस नवम्बर को भी वे पेश नहीं हुई थी. कंगना ने पुलिस को बताया था कि उनके परिवार में शादी हैं और वह 15 नवम्बर के बाद पेश हो सकती हैं. बांद्रा पुलिस ने इस मामले में अभिनेत्री और उनकी बहन को बयान दर्ज कराने के लिए 21 अक्टूबर को पहला नोटिस जारी किया था. कंगना के वकील ने नोटिस का जवाब भेजा था, जिसमें कहा गया था कि कंगना फिलहाल हिमाचल प्रदेश में हैं और अपने चचेरे भाई की शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं.


बांद्रा पुलिस को दर्ज करवाने है बयान


बांद्रा पुलिस ने इसके बाद दोनों को इस मामले में अपने बयान दर्ज कराने के लिए नौ और दस नवम्बर को थाने आने को कहा था, लेकिन वह तब भी पेश नहीं हुई थीं. बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने पिछले महीने बॉलीवुड के एक कास्टिंग डायरेक्टर और फिटनेस ट्रेनर मुनव्वर अली सैयद की शिकायत पर पुलिस को जांच करने के आदेश दिए थे. यह शिकायत कंगना और उनकी बहन के कथित बयानों को लेकर की गई थी.


लगी हैं ये धाराएं


इसके बाद बांद्रा पुलिस ने दोनों बहनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153-ए (विभिन्न धर्मों के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देना), 295-ए (धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला कृत्य जानबूझकर करना), 124-ए (राजद्रोह), 34 (साझा इरादे) के तहत एफआईआर दर्ज की थी.


समन पर कोई रिस्पांस नहीं


कंगना और रंगोली ने रविवार शाम तक मुम्बई पुलिस के नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है. इसलिए कंगना आज मुंबई पुलिस के सामने में पेश होंगी या नहीं, ये पता नहीं चला है. हालांकि कंगना हाल ही में अपनी फिल्म 'थलाइवी' के फाइनल शेड्यूल की शूटिंग के लिए हैदराबाद गई हैं.


ये भी पढ़ें-


Alia Bhatt ने इंस्टाग्राम पर शेयर की बेहद क्यूट फोटो, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल


अभिनेता Naseeruddin Shah को आदित्य विक्रम बिड़ला कलाशिखर पुरस्कार से किया गया सम्मानित