बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत किसान आंदोलन के खिलाफ लगातार ट्विटर पर लिख रही हैं. इसके साथ ही वह किसान आंदोलन को सपोर्ट करने वाले तमाम बड़े सेलेब्स और विदेशी हस्तियों को भी निशाना बना रही हैं. जिसे लेकर ट्विटर इंडिया ने कंगना रनौत के दो ट्वीट को हटा दिया था. वहीं अब कंगना ने ट्विटर को चीन की कठपुतली कहते हुए कहा है कि उस पर भी चायनीज ऐप टिक टॉक की तरह बैन लगा दिया जाएगा.
कंगना रनौत ने ट्वीट में लिखा, 'चीन की कठपुतली बन चुका ट्विटर मेरे अकाउंट को सस्पेंड करने की धमकी दे रहा है. जबकि मैंने किसी भी तरह का कोई नियम उल्लंघन नहीं किया है. याद रखना जिस दिन मैं जाऊंगी तुमको साथ लेकर जाऊंगी. चीनी ऐप टिक टॉक की तरह तुम पर भी प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.'
ट्विटर ने नियमों का उल्लंघन किए जाने पर ही कंगना के ट्वीट को सोशल मीडिया से हटाया था. कंगना ने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की आलोचना करते हुए उन्हें आंतकवादी तक कह दिया था. इसके अलावा उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन कर रही अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना पर भी निशाना साधा था.
बता दें कि भारत में बीते साल लद्दाख में चीन के साथ चल रहे गतिरोध के बीच 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था. जिसमें सबसे प्रचलित ऐप टिक टॉक भी शामिल था. लद्दाख घाटी में चीन और भारत के सैनिक आमने-सामने आ गए थे और खूनी झड़प में कई सैनिक शहीद भी हुए. जिसके बाद देशभर में चायनीज ऐप का बायकॉट किया गया था.
इसे भी पढ़ेंः
सलमान खान को हाजिरी में छूट नहीं मिलने का सता रहा डर, राजस्थान HC से लगाई वर्चुअल पेशी की गुहार