Kangana Ranaut On Animal: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं. अक्सर वह महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखती हैं. अब उन्होंने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) पर तंज कसा है. हालांकि, उन्होंने मूवी का नाम नहीं लिया है, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर जो बातें लिखी हैं वो एनिमल फिल्म के सीन्स से जुड़ी हुई हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर बदलने को लेकर भी हिंट दिया है.
कंगना रनौत ने एनिमल पर कसा तंज
एक यूजर ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' की तारीफ करते हुए लिखा, 'कंगना की ये फिल्म जबरदस्त है. समझ नहीं आ रहा कि ये फिल्म अच्छा बिजनेस क्यों नहीं कर पाई. करण जौहर गैंग उनके करियर को बर्बाद कर रहा है.' इस पर कंगना रनौत ने रिप्लाई करते हुए जवाब देते हुए रणबीर कपूर की 'एनिमल' पर तंज कसा.
'फिल्मों में महिलाओं की पिटाई होती है'
कंगना रनौत ने लिखा, 'मेरी फिल्मों को लेकर जो निगेटिविटी फैलाई जा रही है वो बहुत ज्यादा है. मैं अभी भी कड़ी मेहनत कर रही हूं, लेकिन ऑडियंस उन फिल्मों को बढ़ावा दे रही हैं जिसमें महिलाओं को सेक्स ऑब्जेक्ट की तरह पेश किया जाता है. महिलाओं की पिटाई होती है और जूते चाटने के लिए कहा जाता है. यह उसके लिए बहुत हतोत्साहित करने वाला है जिसने महिला सशक्तीकरण वाली फिल्मों के लिए खुद को समर्पित कर दिया.'
कंगना ने करियर बदलने को लेकर दिया हिंट
इसके साथ ही कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने खुलासा किया कि वह आने वाले सालों में अपना करियर बदल सकती हैं. उन्होंने कहा, 'मैं अपने जीवन के बेहतरीन साल किसी सार्थक काम के लिए देना चाहती हूं.' वहीं, एक यूजर ने कंगना रनौत से पूछा कि क्या वह 2024 चुनाव की तैयारी में हैं तो इस पर कंगना रनौत ने जवाब देते हुए लिखा, 'ना ना प्लीज ज्यादा मत सोचिए. मैं रेस्टोरेंट के बिजनेस में भी जा रही हूं, वैसे पॉलिटिक्स बिजनेस नहीं बल्कि लोकसेवा है.'
कंगना रनौत की फिल्में
बताते चलें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछली बार साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'तेजस' (Tejas) में नजर आई थीं. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. बहुत जल्द कंगना की नई फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. ये मूवी इस साल यानी 2024 में रिलीज होगी. इसमें कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाया है. इसके अलावा फिल्म का डायरेक्शन भी किया है.