Tejas के फ्लॉप होने के बाद द्वारकाधीश मंदिर गईं कंगना रनौत हुईं बुरी तरह ट्रोल, यूजर्स बोले- 'बस रील्स ही बनाया करो अब, फिल्म बनाना तो...'
Kangana ranaut Trolled: कंगना रनौत की तेजस हाल ही में सिनेमाघरों पर रिलीज हुई है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएगी.
Kangana Ranaut Trolled: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. उनकी फिल्म तेजस हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है. तेजस के लिए अपना बजट पूरा करना भी मुश्किल हो रहा है. कई सिनेमाघरों में से तो तेजस हट भी चुकी है. फिल्म के फ्लॉप होने के बाद कंगना श्रीकृष्ण के दर्शन करने के लिए द्वारकाधीश मंदिर गईं थीं. जहां से उन्होंने कई फोटोज और वीडियो शेयर की हैं. जिसे देखकर वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं.
कंगना ने अपनी एक रील शेयर की है. जिसमें वह बोट में बैठी नजर आ रही हैं. इसके अलावा कंगना ने कुछ फोटोज शेयर की थीं. कंगना ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा था- कुछ दिनों से हृदय बहुत व्याकुल था, ऐसा मन हुआ कि द्वारिकाधीश के दर्शन करूं, श्री कृष्ण की इस दिव्य नगरी द्वारिका में आते ही, यहां की धूल मात्र के दर्शन से ऐसा लगा कि मेरी सारी चिन्तायें टूट कर मेरे कदमों में गिर गई हों. मेरा मन स्थिर हो गया और अनंत आनंद की अनुभूति हुई. हे द्वारिकाधीश इसी तरह अपनी कृपा बनाये रखना. हरे कृष्णा.
कंगना हुईं ट्रोल
कंगना अपने पोस्ट को लेकर ट्रोल हो रही हैं. एक यूजर ने लिखा- बस रील्स ही बनाया करो अब. फिल्म बनाना तुम्हारे बस की बात नहीं है. दूसरे ने लिखा- उन्हें ऐसे देखकर बुरा लग रहा है. वह डिप्रेशन में जा रही हैं, ये साफ दिख रहा है. एक ने लिखा- मूवी फ्लॉप होगी तो दिमाग अस्थिर होगा ही.
कंगना के लुक की बात करें तो उन्होंने येलो कलर की साड़ी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने माथे पर बड़ी सी बिंदी लगाई हुई थी. सिंपल से लुक में कंगना बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म क खुद कंगना ने डायरेक्ट किया है. वह फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म की कहानी 1975 में लगी इमरजेंसी पर आधारित है. इमरजेंसी में कंगना के साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.