Lok Sabha Election Result 2024:देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव हुए थे. आज परिणाम भी आ जाएंगें और इसी के साथ तस्वीर साफ हो जाएगी कि इस बार देश की सत्ता पर कौन सी पार्टी काबिज होगी. फिलहाल कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला आज होने वाला है. दिलचस्प बात ये है कि पहली बार राजनीति में उतरी बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की लोकसभा चुनाव में जीत पक्की नजर आ रही है. वहीं स्मृति ईरानी की शिकस्त होते हुए भी नजर आ रही हैं.


कंगना रनौत की जीत पक्की
बता दे कि बॉलीवुड एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन कंगना रनौत ने बीजेपी के टिकट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनाव लड़ा था. उन्हें चुनावी मैदान में कांग्रेस के विक्रमादित्य से कड़ी टक्कर मिली थी. हालांकि जनता ने कंगना पर भरोसा दिखाया और अपना कीमती वोट भी एक्ट्रेस को दिया. फिलहाल मंडी सीट पर वोटों की गिनती जारी है और रूझानों में  कंगना की जीत पक्की नजर आ रही हैं.चुनाव आयोग के ताजा अपडेट के मुताबिक



  • बता दें कि कंगना को को 516382 वोट मिले चुके हैं और वे 71663 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं

  • वहीं कांग्रेस के विक्रमादित्य को अभी तक 444719 वोट मिले हैं और वे 71663 वोटों से पीछे चल रहे हैं




स्मृति ईरानी की हार भी लग रही तय!
लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की अमेठी सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी मैदान में उतरी थीं. इस सीट पर स्मृति को कांग्रसे के किशोरी लाल से कड़ी टक्कर मिली है. अभी तक के रुझान में किशोरी लाल काफी आगे चल रहे हैं और स्मृति ईरानी पिछड़ गई हैं. चुनाव आयोग के ताजा अपडेट में स्मृति ईरानी की हार होती नजर आ रही हैं.



  • कांग्रेस के किशोरी लाल को अब तक 359647 वोट मिल चुके हैं और वे 102836 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं

  • बीजेपी की स्मृति ईरानी को 256811 मत मिले हैं और वे 102836 मतों से पीछे चल रही हैं.

  • तीसरे नंबर पर बसपा के नन्हे सिंह चौहान हैं उन्हें 23657 मत मिले हैं और वे 340926 वोटों से पीछे चल रहे हैं.





फिलहाल हर कोई वीआईपी सीट मंडी और अमेठी के नतीजों पर निगाहें जमाए बैठा है. हालांकि तस्वीर लगभग-लगभग साफ हो गई है कि मंडी सीट पर कंगना ही जीतती दिख रही हैं इधर अमेठी में स्मृति रानी की हार भी तय लग रही है. कुछ ही घंटों में नतीजे आ जाएंगे और इन सीटों के विजेता भी क्लियर हो जाएंगें. 


ये भी पढ़ें -Lok Sabha Election Result 2024: जीत की पूरी उम्मीद के साथ कंगना रनौत ने अपनी मां संग देवी माता के मंदिर में किए दर्शन, पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद