बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत झांसी की रानी के बाद चंद्रगुप्त मौर्य पर फिल्म बनाना चाहती हैं. कंगना का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास ने देश की महान शख्सियतों के साथ न्याय नहीं किया है. एक कार्यक्रम में पहुंची कंगना रनौत ने मंगलवार को कहा कि वह चंद्रगुप्त मौर्य पर फिल्म बनाना चाहती हैं.


बता दें कि हाल ही में वो पटना में एक हिंदी दैनिक अखबार द्वारा मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कंगना भोजपुरी फिल्म अभिनेता से नेता बने रवि किशन के साथ मणिकर्णिका फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभा चुकी कंगना से यह पूछे जाने पर कि क्या वे बिहार के किसी ऐतिहासिक व्यक्ति पर कोई फिल्म करना चाहती हैं, कंगना ने कहा 'मैं चंद्रगुप्त मौर्य पर फिल्म बनाना चाहती हूं'.





उन्होंने कहा कि मणिकर्णिका फिल्म के नाम से प्रोडक्शन हाउस खोला है जिसके तहत पहली फिल्म अयोध्या बना रहे हैं. अपनी आने वाली फिल्म 'पंगा' के बारे में कंगना ने कहा कि यह एक पारिवारिक फिल्म है. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में कंगना खिलाड़ी के किरदार में नजर आएंगी. इस किरदार को निभाने के लिए उन्हें बेहद मेहनत करनी पड़ी है.


अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित और फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित इस फिल्म में जस्सी गिल, नीना गुप्ता, बाल कलाकार यज्ञ भसान भी हैं. यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज हो रही है.