देश के गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में घोषणा की कि सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने का फैसला किया है. इसे लेकर सभी लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड सितारे भी किसी से पीछे नहीं हैं. अक्सर ही बीजेपी की नीतियों और फैसलों की सराहना और पीएम मोदी की तारीफें करने वाली बॉलीवुड सुपरस्टार कंगना रनौत ने इस फैसले का स्वागत किया है.


अनुच्छेद 370 को रद्द करने का फैसले के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा, "अनुच्छेद 370 को खत्म करने को लेकर काफी समय से बहस हो रही थी. यह आतंकवाद मुक्त राष्ट्र की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. मैं इस पर सबसे लंबे समय से जोर दे रही हूं, और मुझे पता था कि कोई भी इस असंभव उपलब्धि को हासिल कर सकता है तो वो सिर्फ पीएम मोदी जी हैं. वह है न केवल एक दूरदर्शी है बल्कि साहसी और ताकतवर चरित्र वाले इंसान हैं."


Article 370 हटाने के प्रस्ताव पर परेश रावल बोले आज असली आजादी का दिन, तो परेशान जायरा वसीम ने कह डाली ऐसी बात...





कंगना ने इसके आगे बात करते हुए कहा, "मैं इस ऐतिहासिक दिन पर जम्मू और कश्मीर सहित पूरे भारत को बधाई देती हूं, हम एक साथ मिलकर बहुत उज्ज्वल भविष्य देख रहे हैं."


आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में घोषणा की कि सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने का फैसला किया है, जिसके तहत जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त है. इसके साथ ही सरकार ने घोषणा की है कि राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया जाएगा. पहले को जम्मू एवं कश्मीर कहा जाएगा, जिसमें विधानसभा होगी. वहीं दूसरा लद्दाख होगा, जिसमें विधानसभा नहीं होगी.


मौजूदा हालातों में बोले अनुपम खेर- कश्मीर की समस्या का समाधान शुरू हो चुका है