Javed Akhtar Defamation Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर गीतकार जावेद अख्तर ने मानहानि का मामला दर्ज करवाया है. इस मामले में आज उन्हें मुंबई के अंधेरी स्थित मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश होने था. लेकिन कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने बताया कि उनकी तबियत ठीक नही हैं. उनके वकील ने कोर्ट से कंगना की पेशी से छूट देने की मांग की. 


कंगना के वकील ने बताया कि फ़िल्म 'थलाइवा' के प्रमोशन के दौरान उनकी तबियत बिगड़ी गई. उनमें कोविड-19 के लक्षण भी दिखाई दिए. कंगना के वकील ने डॉक्टर का मेडिकल सर्टिफिकेट भी कोर्ट के सामने पेश किया है. हालांकि, कंगना को कोर्ट का सामना करना पड़ सकता है. कंगना के वकील ने कोर्ट के सामने कहा कि शिकायतकर्ता के वकील जयकुमार भारद्वाज का आरोप गलत है कि इस मामले की सुनवाई को डिले किया जा रहा है. उन्होंने कहा, "कंगना को कोविड टेस्ट कराना है." उन्होंने सवाल किया कि यदि वह यहां आई और  पॉजिटिव पाई गई तो? दो इंजेक्शन लेने के बाद भी लोग पॉजिटिव पाए गए है.


जयकुमार भारद्वाज ने कही ये बात 


जावेद अख्तर के वकील जयकुमार भारद्वाज ने कहा, "कई बार नोटीस देने के बाद भी वो नहीं आ रही है. इस केस को जानबुझकर डिले करने की कोशिश की जा रही है. इस दौरान शिकायतकर्ता जावेद अख्तर लगातार कोर्ट में आ रहे हैं." उन्होंने आगे कहा, "कंगना को किसी कोर्ट से प्रोटेक्शन नहीं मिला है. सात से आठ सुनवाई में कंगना नही आई." उन्होंने कंगना पर आरोप लगाते हुए कहा कि जानबुझकर कंगना की तरफ से केस को डिले करने की कोशिश की जा रही है. न्यायिक व्यवस्था का सम्मान नहीं किया जा रहा है."


जज ने दिया ये आदेश 


जज ने कहा कि हम 20 सितंबर तक सुनवाई को टाल रहें है. अगर कंगना नहीं आती है तो अरेस्ट वॉरंट जारी किया जाएगा. बता दें कि पूरी सुनवाई के दौरान जावेद अख्तर कोर्ट रुम में खड़े थे. शबाना आज़मी पीछे बैठकर पूरी कोर्ट प्रक्रिया देख रही थीं. 


बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज की थी कंगना की याचिका


बता दें कि पिछले हफ्ते मानहानि मामले को रद्द करने की कंगना की याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था. कोर्ट के जस्टिस रेवती मोहिते डेरे ने दोनों के वकीलों की दलील सुनने के बाद याचिका को ख़ारिज कर दिया था. जावेद अख्तर का आरोप है कि उन्होंने नेशनल टीवी पर उनकी गरिमा को चोट पहुंचाने वाली बातें कही हैं. जावेद अख्तर ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर दिए गए उनके टीवी इंटरव्यू का जिक्र किया था. 



जानिए क्या है पूरा मामला 


सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने जावेद अख्तर का नाम लेते हुए उन पर कई तरह के आरोप लगाए थे. एक्ट्रेस के आरोपों के बाद ही जावेद ने उनके खिलाफ एक्शन लिया था. इसके बाद दिसंबर में अदालत ने जुहू पुलिस को कंगना के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे और रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद मुकदमे की कार्यवाही शुरू करते हुए फरवरी में कंगना को नोटिस जारी किया था, जिसके बाद से कंगना और जावेद अख्तर के बीच का विवाद काफी बढ़ गया. 


कंगना ने जमानत के लिए दायर की थी याचिका 


इससे पहले कंगना रनौत ने जमानत के लिए भी याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कंगना को जमानत दे दी थी. जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर टीवी इंटरव्यू में कथित तौर पर उनके खिलाफ मानहानि करने वाली और निराधार बयानों का आरोप लगाया था.


ये भी पढ़ें-


Funny: Kapil Sharma ने Saif Ali Khan से पूछा लॉकडाउन में क्या-क्या किया? एक्टर ने दिया ऐसा जवाब पेट पकड़कर हंसने लगे लोग


Bigg boss 15: Rubina Dilaik के हिट शो Shakti का ये साथी कलाकार करेगा घर में एंट्री, ये सेलेब्स बनने जा रहे हैं घर के सदस्य