Kangana Ranaut As Noti Binodini: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपमिंक फिल्म इमेरजेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं. फिलहाल एक्ट्रेस ने इस फिल्म की शूटिंग के बीच अपने नये प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है. इस बार भी कंगना की झोली में एक और बायोपिक फिल्म आकर गिरी है. जयललिता और इंदिरा गांधी के बाद कंगना रनौत जल्द ही एक दिग्गज बंगाली थिएटर आर्टिंस्ट के किरदार को पर्दे पर उतारती नजर आएंगी.
चैलेंजिंग रोल निभाती दिखेंगी कंगना
कंगना रनौत ने अपने फिल्मी करियर में कई तरह के चुनौतिपूर्ण किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतारा है. ऐसे में उनकी हर फिल्म को लेकर फैंस एक्साइटेड भी रहते हैं. बेशक पिछले कुछ समय कंगना की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल न दिखा पा रही हों, लेकिन इस वजह ने एक्ट्रेस ने चैलेंजिंग रोल करने से हार नहीं मानी है. वह इस बार फिर एक महान कलाकार की जीवनी को पर्दे पर उतारने चली हैं. इस बार कंगना प्रदीप सरकार के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में मशहूर बंगाली थिएटर अभिनेत्री बिनोदिनी दासी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी.
फिल्म को नहीं दिया गया अभी कोई नाम
इससे पहले कंगना रनौत ने साउथ एक्ट्रेस और राजनेता जयललिता की बायोपिक में लीड रोल निभाया था. फिलहाल एक्ट्रेस इमेरजेंसी में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरादर को निभा रही हैं. इसी राह पर चलते हुए कंगना अब अपनी अपकमिंग फिल्म में थिएटर कलाकार नटी बिनोदिनी की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. बता दें कि, कंगना की इस मेगाबजट फिल्म को फिलहाल कोई टाइटल नहीं दिया गया है.
कौन थीं नटी बिनोदिनी ?
सेक्स वर्कर्स के परिवार में जन्मी बिनोदिनी दासी ने 12 साल की उम्र में थिएटर करना शुरू कर दिया था. बहुत कम उम्र में उन्होंने नाम कमा लिया था और उन्हें बंगाली थिएटर के नामचीन सितारों में से एक के रूप में जाना जाता है. वह लोकप्रिय रूप से नोटी बिनोदिनी के नाम से जानी जाती थीं. महज 11 साल के छोटे करियर में उन्होंने गिरीश चंद्र घोष के मार्गदर्शन में सीता, द्रौपदी, राधा, आयशा, कैकेयी, मोतीबीबी और कपालकुंडला सहित 80 से अधिक भूमिकाएं निभाई थीं.
फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हैं कंगना
कंगना ने इस फिल्म को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'मैं प्रदीप सरकार जी की बहुत बड़ी फैन रही हूं और ये मौका मिलने के लिए बहुत खुश हूं. साथ ही यह प्रकाश कपाड़िया जी के साथ मेरी पहली फिल्म होगी. मैं इन लोगों के साथ इस उल्लेखनीय यात्रा का हिस्सा बनकर पूरी तरह रोमांचित हूं.' फिल्म प्रकाश कपाड़िया द्वारा लिखी गई है जो 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर', 'पद्मावत', 'देवदास' और 'ब्लैक' जैसी फिल्मों की कहानी लिख चुके हैं.
कंगना अब अपने निर्देशन में बनी फिल्म 'इमरजेंसी' पर काम कर रही हैं. इसके अलावा कंगना की एक और फिल्म तेजस भी पाइपलाइन में है जिसमें वह एक वायु सेना पायलट की भूमिका निभाएंगी.
यह भी पढ़ें- फवाद खान ने तोड़े सारे रिकॉर्ड...पाक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी 'मौला जट्ट'