'Sita' विवाद के बीच Kareena Kapoor के जन्मदिन पर Kangana Ranaut ने दी बधाई, बेबो को बताया गॉर्जियस लेडी
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अभिनेत्री करीना कपूर को उनके जन्मदिन की बधाई दी है. कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर करीना की खास फोटो शेयर की और एक नोट लिखा.
एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) मालदीव में पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और दोनों बच्चों तैमूर (Taimur) और जेह (Jeh) के साथ अपना जन्मदिन मना रही है. वहीं दूसरी तरफ उनको बधाई देने वालों का तांता लगा है. बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों ने बेबो को बर्थडे विश किया है. वहीं इस खास मौके पर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने उनके लिए खास नोट लिखा है, कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर करीना कपूर की कोलाज फोटो शेयर की और उन्हें बर्थडे की बधाई दी.
कंगना ने करीना कपूर की जो फोटो शेयर की हैं उसमें उनके तीन अलग-अलग लुक हैं जिसमें वो हमेशा की तरह काफी खूबसूरत लग रही हैं. इस फोटो के साथ कंगना ने लिखा, सबसे गॉर्जियस करीना कपूर को जन्मदिन की बधाई " इसके साथ ही रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किया.
दरअसल कंगना और करीना कपूर का नाम 'द इनकर्नेशन सीता' फिल्म का एलान करते वक्त सुर्खियों में आ गया था, पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इस फिल्म में देवी सीता की भूमिका के लिए करीना कपूर और दीपिका पादुकोण को ऑफर किया गया था, लेकिन बाद में ये कंगना को मिल गया. इस रोल को लेकर हो रही चर्चा पर बात करते हुए फिल्म राइटर मनोज मुंतशिर ने इन बातों को अफवाह करार दिया. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने दावा किया कि कंगना हमेशा से उनकी पहली पसंद थी. इस फिल्म के लिए करीना या दीपिका को कभी अप्रोच नहीं किया गया था. मनोज ने ये भी बताया कि इस फिल्म में देवी सीता का जो किरदार है उसके लिए करीना पूरी तरह फिट बैठती हैं. यही नहीं कंगना को इस फिल्म के लिए काफी बड़ी रकम दी जा रही है.
कंगना रनौत इन दिनों 'तेजस', 'धाकड़' जैसी फिल्मों पर काम कर रही हैं. वहीं करीना कपूर आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' और मल्टी स्टारर फिल्म 'तख्त' में दिखाई देंगी.
यह भी पढ़ें