Kangana Ranaut Mahashivratri Wishes: देश भर में आज महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2023) का पर्व बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. शिवालयों में भारी तादाद में शिव भक्त भगवान शंकर की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. ऐसे में हिंदी सिनेमा के तमाम सेलेब्स भी महाशिवरात्रि के इस फेस्टिवल का जश्न मना रहे हैं और फैंस को बधाईयां दे रही हैं. ऐसे में बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी महाशिवरात्रि के मौके पर सभी देशवासियों को स्पेशल तरीके से बधाई दी हैं. 


कंगना ने फैंस को दी महाशिवरात्रि की बधाई


कंगना रनौत का नाम बी टाउन की उन चुनिंदा एक्ट्रेस में शुमार हैं, जो रील लाइफ के अलावा रियल लाइफ में भी बड़ी शिव भक्त हैं. ऐसे में भला महाशिवरात्रि के खास अवसर पर कंगना रनौत की ओर से कैसे कोई विशेस सामने न आती. महाशिवरात्रि के दिन कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लेटेस्ट फोटो शेयर किया है. इस तस्वीर में कंगना रनौत भगवान शंकर की प्रतीक शिवलिंग की पूजा करती हुई दिखाई दे रही हैं.


इस फोटो के कैप्शन पर कंगना रनौत ने लिखा है कि- महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं. इस तरीके से कंगना ने सभी फैंस को इस खास मौके पर अपनी बेस्ट विशेस दी हैं. सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की ये लेटेस्ट तस्वीर को काफी पसंद की जा रही है. कंगना रनौत के चाहने वाले उनकी इस फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. 






इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगना रनौत 


फिल्म धाकड़ के बाद से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं. ऐसे में हर कोई कंगना रनौत की आने वाली फिल्मों का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है. बात की जाए कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्मों के बारे में तो उनमें कंगना की इमरजेंसी (Emergency) और चंद्रमुखी 2 (Chandramukhi 2) जैसी बड़ी फिल्मों के नाम शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें- Shehzada Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर चला ‘शहजादा’ का जादू! जानिए- Kartik Aaryan की फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ कमाए