Kangana Ranaut: हिमाचल लैंडस्लाइड में कंगना रनौत की फैन गर्ल डॉ दीपा का निधन, एक्ट्रेस ने लिखा इमोशनल नोट
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी फैन डी दीपा के लिए श्रद्धांजलि नोट लिखा है जो किन्नौर लैंड स्लाइड हादसे का शिकार बन गईं.
![Kangana Ranaut: हिमाचल लैंडस्लाइड में कंगना रनौत की फैन गर्ल डॉ दीपा का निधन, एक्ट्रेस ने लिखा इमोशनल नोट Kangana Ranaut write a note on her fan dr deepa who lost her life in kinnaur landslide. Kangana Ranaut: हिमाचल लैंडस्लाइड में कंगना रनौत की फैन गर्ल डॉ दीपा का निधन, एक्ट्रेस ने लिखा इमोशनल नोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/26/52de3003b74343489ede9ed50fcc06a1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने इंस्टा अकाउंट पर डॉ दीपा के लिए इमोशनल नोट लिखा है, जिनकी मौत किन्नौर लैंड स्लाइड हादसे में हो गई. जयपुर की डॉ दीपा कंगना रनौत की बड़ी फैन थी. और इन दिनों हिमाचल घूमने गईं थी तभी इस हादसे का शिकार हो गईं. कंगना ने अपने नोट के जरिए उन्हें श्रद्धाजंलि दी है और लोगों को ऐसे मौसम में पहाड़ों पर नहीं आने की सलाह दी
कंगना ने लिखा इमोश्नल नोट
अपने इंस्टा पर कंगना ने लिखा कि ‘वो बहुत बड़ी फैन थी. उन्होंने मुझे फूल, प्यारे लेटर्स, गिफ्ट्स और स्वीट्स भेजी थी. वो मुझसे मिलने मेरे मनाली वाले घर पर भी आईं थी. ओह! ये किसी बड़े दुख जैसा लग रहा है. दुख से भी आगे.. ओह गॉड.’
कंगना ने उस वक्त का भी जिक्र किया जब वो जयपुर में शूटिंग कर रही थीं. उन्होंने लिखा ‘मुझे याद है जब मैं जयपुर में मणिकर्णिका की शूटिंग कर रही थी तो बहुत सारे फैंस होटल में मेरा इंतजार कर रहे थे..जैसे ही उसने मुझे देखा वो चिल्लाई और मुझे संभलने को मौका नहीं दिया, कसकर गले से लगा लिया. तभी से हम टच में थे. मेरी श्रद्धाजंलि, तुम हमेशा मेरे दिल में रहोगी.’
बरसात में पहाड़ों पर घूमने न जाएं
इसके साथ ही कंगना ने लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि जो लोग बरसात के दिनों में पहाड़ घूमने का प्लान करते हैं, मैं उन्हें बता दूं कि ये बुरा आइडिया है. इस मौसम में लैंड स्लाइड होते रहते हैं. जिस तरह से इंसान ने प्रकृति से छेड़छाड़ की है ये और भी भयानक हो गया है. मेरी अपील है कि वो इस मौसम में पहाड़ घूमने न आएं.
आपको बता दें कि डॉ दीपा लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव थी. इस हादसे से पहले भी उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें पहाड से पत्थर गिरते दिख रहे थे. यही नहीं उन्होंने एक पोस्ट में लिखा ‘मदर नेचर के बिना जिन्दगी कुछ भी नहीं’ किन्नौर लैंड स्लाइड हादसे में 9 टूरिस्टों की जान चली गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)