Video: रिलीज हुआ 'धाकड़' का Teaser, हाथों में गन लिए ताबड़तोड़ गोलियां चलाती दिखीं कंगना रनौत
कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' का टीजर रिलीज कर दिया गया है. 45 सेकेंड के इस टीजर में कंगना रनौत एक बार फिर से अपने फैंस को हैरान करती नजर आ रही हैं.
मणिकर्णिका और जजमेंटल है क्या के बाद एक बार फिर कंगना रनौत बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं. कंगना रनौत की आने वाली फिल्म 'धाकड़' का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है. कुछ दिन पहले फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था जिसमें कंगना हाथों में मशीन गन लिए नजर आ रही थी. अब इस फिल्म की टीजर सामने आया है. कुल 45 सेकेंड के इस टीजर में कंगना रनौत बेबाक अंदाज में नजर आ रही हैं.
टीजर में देखा जा सकता है कि कंगना रनौत हाथों में गन लिए नजर आ रही हैं और ताबड़तोड़ फायरिंग करती नजर आ रही हैं. इस दौरान कंगना के पीछे भीषण आग लगी हुई नजर आ रही है. साथ ही सबकुछ तहस-नहस नजर आ रहा है. वहीं, हाथों में गन और आंखों में कंगना गुस्सा लिए नजर आ रही हैं.
ये एक एक्शन थ्रिलर होगी जिसमें कंगना जासूस का किरदार निभाएंगी. कंगना ने इसे लेकर कहा, "धाकड़ एक एक्शन फिल्म है और यह बहुत बड़ी फिल्म है. हमारे लिए यह एक ऐसी शैली में जाने जैसा है, जो हिंदी फिल्मों में अभी तक नहीं है. मैं फिल्म में जासूस का किरदार निभा रही हूं."
टीजर में कंगना को हाथों में भारी भरकम गन लिए देखा जा सकता है. इसे लेकर कंगना ने बताया कि ये गन काफी भारी थी और वो मुश्किल से इसे पकड़ पा रही थी. उन्होंने कहा, बंदूक को उठाने में मेरी पूरी ताकत लग जाती थी. ऊपर से इसे चलाना और भी मुश्किल होता था. आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन रजनीश 'राजी' घई कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग पूरे भारत, दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य पूर्व और यूरोप में होगी. फिल्म को अगले साल दीवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा.