मुंबई: कंगना रनौत ने आज रात मुंबई में जुहू स्थित एक लोकप्रिय लाउंज के बाहर अपनी आगामी फिल्म 'धाकड़' का विशालकाय पोस्टर को लॉन्च किया. इसमें फिल्म की रिलीज की तारीख भी दर्ज थी. फिल्म अगले साल 8 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 'धाकड़' की रिलीज का ऐलान करते पोस्टर पर कंगना के एक्शन अवतार वाले अलग-अलग अंदाज चस्पां थे.


दरअसल, कंगना रनौत 'धाकड़' फिल्म‌ के निर्माताओं में से एक दीपक मुकुट के जन्मदिन और फिल्म की शूटिंग पूरी होने से जुड़ी पार्टी में शामिल होने के लिए 'एस्टेला' लाउंज में पहुंची थीं. पार्टी में शामिल होने से पहले बाहर पर्दे से ढंके फिल्म के विशालकाय पोस्टर का लॉन्च करने के बाद कंगना ने फिल्म के बारे में बात भी की.


'धाकड़' एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है- कंगना


कंगना ने मीडिया से बात करते हुए 'धाकड़' की सिनेमाघरों में रिलीज को लेकर उत्साह जताया. उन्होंने कहा कि 'धाकड़' एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है और इस तरह की फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में आज तक नहीं बनी है. उन्होंने 'धाकड़' को एक 'रेव्युलूशनरी' (क्रांतिकारी) फिल्म भी करार दिया.


कंगना रनौत ने कोरोना काल में अपनी आगामी फिल्म 'धाकड़' के सिनेमाघरों में रिलीज होने को लेकर खुशी जताई और कहा कि 'धाकड़' सिनेमाघरों में देखे जाने के लिए ही बनी है. कंगना रनौत ने यह उम्मीद भी जताई कि अगले साल जब अप्रैल में उनकी फिल्म में रिलीज होगी, तो हो सकता है कि तब तक सिनेमाघरों में 50% की बजाय 100% लोगों की क्षमता से फिल्में दिखाए जाने की इजाजत भी मिल जाए. 






पार्टी में सनी देओल समेत बॉबी देओल भी हुए शामिल


मीडिया से संक्षिप्त तौर पर बात करने के बाद कंगना जल्दबाजी में फिल्म के निर्देशक, निर्माताओं और फिल्म से जुड़े अन्य लोगों के साथ दीपक मुकुट का जन्मदिन और फिल्म के कम्प्लीट होने की पार्टी मनाने के लिए लाउंज के अंदर चलीं गईं. इस मौके पर फिल्म में इस्तेमाल किये गये एक रियल बाइक को भी प्रदर्शित किया गया था.


इस पार्टी में अभिनेता सनी देओल और बॉबी देओल भी शामिल हुए, जो निर्माता दीपक मुकुट के अच्छे दोस्त हैं, बल्कि दोनों ने उनके द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 'अपने 2' में भी काम किया था.


यह भी पढ़ें.


सेना प्रमुख नरवणे दो दिनों के जम्मू दौरे के पर पहुंचे, सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे


Maharashtra News: महाराष्ट्र में फिर से खुलेंगे एम्यूजमेंट पार्क, रेस्टोरेंट्स और दुकान खोलने की समयसीमा भी बढ़ेगी