15 अगस्त को रिलीज़ होगा कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' का टीजर
कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' की रिलीज की तारीख तो फिलहाल तय नहीं है, मगर इसके फर्स्ट टीजर की रिलीज डेट सामने आ गयी है.
मुम्बई : अपनी आने वाली फिल्म में झांसी की रानी का किरदार निभा रही कंगना रनौत का एक बड़ा ख्वाब इस ऐतिहासिक रोल के साथ पूरा होने के और करीब पहुंच गया है. 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' की रिलीज की तारीख तो फिलहाल तय नहीं है, मगर इसके फर्स्ट टीजर की रिलीज डेट सामने आ गयी है. फिल्म का पहला टीजर 15 अगस्त को रिलीज किया जाएगा.
मंगलवार को कंगना रनौत फ़िल्म के प्रोड्यूसर कमल जैन के दफ्तर में फिल्म की झलकियां देखने पहुंचीं थीं. बताते हैं कि कंगना अपनी पहली फिल्म के रशेस और टीजर देखकर इतनी खुश हुईं कि बाहर आकर उन्होंने हंसते हुए प्रोड्यूसर के साथ मिलकर फिल्म के टीजर के रिलीज की डेट का ऐलान कर दिया.
ये भी पढ़ें: भोजपुरी फिल्म 'घूंघट में घोटाला' की रिलीज़ की तारीख बढ़ाई गई, जानें नई डेट
'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' की देशभक्ति वाली थीम के मद्देनजर फिल्म का टीजर इस इंडिपेंडेंस डे यानी 15 अगस्त के मौके पर रिलीज करने का फैसला किया गया है.
बता दें कि पहले इस फिल्म को 15 अगस्त के मौके पर ही रिलीज करने का प्लान था, मगर बताया जा रहा है कि फिल्म के बड़े कैनवस के चलते फिल्म की शूटिंग समय पर पूरी नहीं हो पाई और यही वजह है की मेकर्स को फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसकाना पड़ा.
खबरें हैं कि इस फिल्म को अब 26 जनवरी यानी रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज करने का मन मेकर्स ने बना लिया है. जब इस संबंध में एबीपी न्यूज़ ने फिल्म के प्रोड्यूसर कमल जैन से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि वो रिलीज की तारीख के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते हैं, मगर जल्द ही इसका भी ऐलान कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: दीया मिर्जा ने की अपील, बिना प्लास्टिक के मनाएं गणेश चतुर्थी
कमल जैन ने 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' के बारे में आगे बात करते हुए कहा, "फिल्म को भव्य अंदाज में बनाया गया है और फिल्म बहुत बढ़िया बनी है. हमारी फिल्म हिंदी सिनेमा की बेहतरीन पीरियड फिल्मों में से एक साबित होगी."
याद दिला दें कि 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' के पहले पोस्टर का लॉन्च कंगना ने पिछले साल मई में बनारस के दश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना और गंगा में डुबकी लगाकर किया था. कंगना ने अपने इस एम्बिशियस प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करने से पहले घुड़सवारी, तलवारबाजी और तमाम तरह के स्टंट्स की ट्रेनिंग लेने के बाद फिल्म शूटिंग शुरू की थी.
ये भी पढ़ें: VIDEO: निक जोनास ने बताया, क्यों खुद से बड़ी औरतों पर आता है उनका दिल?
गौर करनेवाली बात है कि हैदराबाद में तलवारबाजी के एक सीक्वेंस के दौरान कंगना रनौत को माथे पर गहरी चोट भी लग गई थी और इलाज के लिए उन्हें फौरन हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.