कंगना रनौत और जर्नलिस्ट के बीच का विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. हाल ही में जर्नलिस्ट गिल्ड ने कंगना रनौत पर बैन लगाने की बात कही थी अब इस पर एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है. कंगना रनौत ने कहा कि वो चाहती हैं कि मीडिया उन पर बैन लगाए.


कंगना ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि वो हाथ जोड़कर ये रिक्वेस्ट करना चाहती हैं कि उन्हें बैन कर दिया जाए. कंगना ने एक वीडियो जारी कर कहा, 'हर जगह अच्छे और बुरे लोग भी होते हैं. मीडिया ने जितना मुझे प्रोत्साहित किया है मेरी सफलता में उनका एक बड़ा हाथ रहा है.' इसके आगे उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने आप में ही ये तय कर लिया है कि वो इनके सवालों के जवाब नहीं देंगी.



साथ ही कंगना ने कहा कि वो कुछ लोगों ने मिलकर उन्हें बैन करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि क्योंकि उन्होंने एक जर्नलिस्ट के सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया इसलिए उन्हें बैन करने की बात कही है. उन्होंने कहा, ''उन लोगों ने मुझे धमकी देना शुरू कर दिया है कि वो लोग मुझे बैन कर देंगे. मुझे कवर नहीं करेंगे मेरा करियर बर्बाद कर देंगे. मैं हाथ जोड़कर कहती हूं कि मुझे बैन कर दीजिए.''


क्या है विवाद


7 जुलाई को मुंबई में फिल्म के गाने के लॉन्च इवेंट के मौके पर ये सब हुआ. दरअसल विवाद तब शुरू हुआ जब पीटीआई के पत्रकार ने अपना नाम बताते हुए सवाल पूछने की कोशिश की. पत्रकार सवाल पूछता उससे पहले ही कंगना ने बीच में ही टोका टोकी शुरू कर दी. कंगना ने पत्रकार पर आरोप मढ़ दिया कि उन्होंने उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' के खिलाफ दुर्भावना से ग्रस्त होकर काफी कुछ लिखा और उनके खिलाफ भी अनाप-शनाप बातें ट्वीट कीं.





इसके बाद 9 जुलाई को फिल्म पत्रकारों के नवनिर्मित समूह 'एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड ऑफ इंडिया' ने 'जजमेंटल है क्या' सहित कंगना की सभी फिल्मों और उनके कार्यक्रमों का बहिष्कार करने का निर्णय मुम्बई में लिया.


बैन के फैसले के बाद बालाजी टेलीफिल्मस ने बयान जारी करते हुए कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था. उन्होंने ये भी लिखा है, ''हमारी फिल्म 26 जुलाई को रिलीज हो रही है और हम मीडिया से अनुरोध करते हैं कि इस घटना की वजह से फिल्म बनाने के पीछे लगी हमारी मेहनत को जाया ना करें.''


इसके बाद 'एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड ऑफ इंडिया' एकता कपूर की माफी को स्वीकारते हुए कहा कि वो कंगना रनौत से बैन फिलहाल नहीं हटाएंगे.