दरअसल, ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' और कंगना रनौत की 'मेंटल है क्या' एक ही दिन रिलीज होने वाली हैं. ये दोनों ही फिल्में 26 जुलाई को रिलीज होने वाली हैं. अब कंगना की बहन रंगोली द्वारा ये आरोप लगाया जा रहा है कि ऋतिक इस क्लैश की वजह से सोशल मीडिया पर अपने पीआर के जरिए कंगना के खिलाफ दुष्प्रचार करवा रहे हैं.
शादी की खबरों के बीच अर्जुन कपूर ने किया साफ, शादी करूंगा तो दुनिया को जरूर बताऊंगा
पहले तो रंगोली ने इस क्लैश पर सफाई देते हुए ट्वीट किया और कहा कि कंगना ने तो एकता कपूर इस क्लैश को रोकने की बात कही थी लेकिन प्रोड्यूसर ने ये तारीख तय की है. रंगोली ने कहा कि इस तारीख को लेकर एकता ने अपने बचपन के दोस्त ऋतिक से मुलाकात भी की थी और दोनों ने मिलकर ये फैसला किया.
इसके बाद रंगोली ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और ऋतिक पर कई आरोप लगाए. इसके बाद रंगोली ने लिखा, ''उस शख्स से और क्या उम्मीद की जा सकती है जो हमेशा से ही पीठ पीछे वार करना जानता हो. जितना तुम और तुम्हारा पीआर कंगना को गिराएगा वो उतना ही जोरदार जवाब देगी. वैसे तो कंगना को खास फर्क नहीं पड़ता लेकिन अब तुम देखना जादू...''
'गेम ऑफ थ्रोन्स' में कॉफी कप एक गलती थी: एचबीओ, जानिए पूरा मामला
बता दें कि इससे पहले खुद एकता कपूर भी इस क्लैश को लेकर ये बात कह चुकीं हैं कि फिल्म की रिलीज डेट उन्होंने तय की है. एकता ने ट्वीट करते हुए कहा था, ‘‘मेरा फैसला, मेरी फिल्म इसलिए कृपया सारी आलोचना मेरी कीजिए.’’ आपको बता दें कि इन दिनों ये खबरें भी हैं कि ‘‘सुपर 30’’ टीम रिलीज की तारीख नौ अगस्त के लिए टाल रही है लेकिन अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है.