एक्सप्लोरर
रंगोली के निशाने पर आईं ऋचा चड्ढा, कहा- ऐसे जॉबलैस एक्टर्स भी देते हैं ज्ञान
रंगोली के निशाने पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा हैं. रंगोली ने ऋचा पर निशाना साधते हुए उन्हें जॉबलैस तक कह दिया है. रंगोली ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैंने ऋचा चड्ढा जैसे लोगों को कंगना रनौत के बोलने पर कमेंट करते हुए देखा है.
![रंगोली के निशाने पर आईं ऋचा चड्ढा, कहा- ऐसे जॉबलैस एक्टर्स भी देते हैं ज्ञान kangana ranauts sister rangoli chandel attacks richa chaddha call her a jobless actress रंगोली के निशाने पर आईं ऋचा चड्ढा, कहा- ऐसे जॉबलैस एक्टर्स भी देते हैं ज्ञान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/13105901/richa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अब एक बार फिर कंगना रनौत की बहन रंगोली ने सोशल मीडिया पर ट्विटर के जरिए तीखा हमला किया है. इस बार रंगोली के निशाने पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा हैं. रंगोली ने ऋचा पर निशाना साधते हुए उन्हें जॉबलैस तक कह दिया है.
रंगोली ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैंने ऋचा चड्ढा जैसे लोगों को कंगना रनौत के बोलने पर कमेंट करते हुए देखा है. शायद वो लोग पब्लिकली बोलने के फेवर में नहीं होंगे लेकिन मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि क्या कोई और विकल्प है क्या?
रंगोली ने एक और ट्वीट किया और लिखा, क्या वो इस इंडस्ट्री में रह पाएंगी अगर बॉलीवुड के बड़े नाम उन्हें ब्लैकलिस्ट कर देंगे? क्या वो स्वयं ही कंटेट क्रिएट कर के इस इंडस्ट्री में टिक पाएंगे. क्या उनमें ये क्षमता है?
बीमार ऋषि कपूर से मिलने पहुंची दीपिका पादुकोण, नीतू कपूर ने शेयर की तस्वीरें
इतना ही नहीं कंगना के स्ट्रगल पर बात करते हुए लिखा, आपको ये समझने की जरूरत है कि वो 14 साल की उम्र से अपनी आजादी के लिए लड़ रही है. आज से 14 साल पहले कंगना इस तरह से बात नहीं करती थी लेकिन इतने साल में उन्होंने इस इंडस्ट्री में खुद की अलग पहचान बनाई है और सर्वाइव किया उस दौर में जब पूरी फिल्म इंडस्ट्री उनके अगेंस्ट खड़ी थी.
कंगना रनौत के बयानों पर अब तोड़ी रणबीर कपूर ने चुप्पी, कह दी इतनी बड़ी बात
इसके बाद रंगोली ने ऋचा पर निशाना साधते हुए कहा कि कंगना के बोलने का वक्त आज से 10 साल पहले तय हो गया था. अगर बारिश में भी आग जल रही है तो उसके पीछे कोई वजह होगी. .. और अब कुछ जॉबलेस एक्टर्स, मूवी माफिया की चमचागिरी करने वाले ज्ञान दे रहे हैं. सच यही है कि अगर आप कर सकते हैं तो आप करेंगे.
कैंसर को मात दे चुके ऋषि कपूर को लेकर बोले रणबीर, कहा- वो जल्द फिल्मों में लौटना चाहते हैं
आपको बता दें कि ऋचा ने एक टीवी शो में कंगना रनौत पर बात करते हुए कहा था कि उन्हें लगता है कि अगर आपको किसी से परेशानी है तो आपको उससे निजी तौर पर बात करनी चाहिए. इसी पर रिएक्ट करते हुए अब रंगोली ने उन पर निशाना साधा है.....(contd) so her timing of speaking out was also decided a decade ago. Please know if there is a flame burning in the rain there is a reason behind that its not a coincidence. And here are some jobless actors, movie mafia ass lickers....(contd)
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) May 12, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion