रंगोली ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैंने ऋचा चड्ढा जैसे लोगों को कंगना रनौत के बोलने पर कमेंट करते हुए देखा है. शायद वो लोग पब्लिकली बोलने के फेवर में नहीं होंगे लेकिन मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि क्या कोई और विकल्प है क्या?
रंगोली ने एक और ट्वीट किया और लिखा, क्या वो इस इंडस्ट्री में रह पाएंगी अगर बॉलीवुड के बड़े नाम उन्हें ब्लैकलिस्ट कर देंगे? क्या वो स्वयं ही कंटेट क्रिएट कर के इस इंडस्ट्री में टिक पाएंगे. क्या उनमें ये क्षमता है?
बीमार ऋषि कपूर से मिलने पहुंची दीपिका पादुकोण, नीतू कपूर ने शेयर की तस्वीरें
इतना ही नहीं कंगना के स्ट्रगल पर बात करते हुए लिखा, आपको ये समझने की जरूरत है कि वो 14 साल की उम्र से अपनी आजादी के लिए लड़ रही है. आज से 14 साल पहले कंगना इस तरह से बात नहीं करती थी लेकिन इतने साल में उन्होंने इस इंडस्ट्री में खुद की अलग पहचान बनाई है और सर्वाइव किया उस दौर में जब पूरी फिल्म इंडस्ट्री उनके अगेंस्ट खड़ी थी.
कंगना रनौत के बयानों पर अब तोड़ी रणबीर कपूर ने चुप्पी, कह दी इतनी बड़ी बात
इसके बाद रंगोली ने ऋचा पर निशाना साधते हुए कहा कि कंगना के बोलने का वक्त आज से 10 साल पहले तय हो गया था. अगर बारिश में भी आग जल रही है तो उसके पीछे कोई वजह होगी. .. और अब कुछ जॉबलेस एक्टर्स, मूवी माफिया की चमचागिरी करने वाले ज्ञान दे रहे हैं. सच यही है कि अगर आप कर सकते हैं तो आप करेंगे.
कैंसर को मात दे चुके ऋषि कपूर को लेकर बोले रणबीर, कहा- वो जल्द फिल्मों में लौटना चाहते हैं
आपको बता दें कि ऋचा ने एक टीवी शो में कंगना रनौत पर बात करते हुए कहा था कि उन्हें लगता है कि अगर आपको किसी से परेशानी है तो आपको उससे निजी तौर पर बात करनी चाहिए. इसी पर रिएक्ट करते हुए अब रंगोली ने उन पर निशाना साधा है.