रंगोली ने ट्वीट कर कहा- 'इन्हें खड़ा कर मार दो गोली', ट्रोल होने पर ऐसे दी सफाई
डॉक्टर्स और पुलिसवालों पर होने वाले हिंसा के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, अब रंगोली ने कहा है कि ऐसे लोगों को गोली मारने तक की बात कह दी है. रंगोली ने सिर्फ पुलिसवालों और डॉक्टर्स पर हमला करने वालों को नहीं बल्कि जमात के लोगों को भी निशाने पर लिया है.
![रंगोली ने ट्वीट कर कहा- 'इन्हें खड़ा कर मार दो गोली', ट्रोल होने पर ऐसे दी सफाई Kangana ranauts sister rangoli chandel made controversial comment on jamaaties रंगोली ने ट्वीट कर कहा- 'इन्हें खड़ा कर मार दो गोली', ट्रोल होने पर ऐसे दी सफाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/16172207/rangoli.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश भर से डॉक्टर्स और पुलिसवालों पर होने वाले हिंसा के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स इसे लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. इसी क्रम में अब कंगना रनौत की बहन रंगोली का नाम भी जुड़ गया है. रंगोली ने ऐसे लोगों को गोली मारने तक की बात कह दी है. रंगोली ने सिर्फ पुलिसवालों और डॉक्टर्स पर हमला करने वालों को नहीं बल्कि जमात के लोगों को भी निशाने पर लिया है.
रंगोली ने ट्वीट करते हुए कहा, ''एक जमाती कोरोना वायरस से मर गया. जब डॉक्टर्स और पुलिसवाले इन्हें चेक करने गए तो ये उन पर हमला करते हैं और मार देते हैं.सेक्युलर मीडिया और फेक मुल्लाओं को एक लाइम में खड़ा कर के गोली मार देनी चाहिए. हमें इतिहास की परवाह नहीं करनी चाहिए कि कोई हमें नाजी कहेगा. जिंदगी फेक इमेज से ज्यादा कीमती है.''
A Jamati died of Corona when police and doctors went to check their families they were attacked and killed,secular media,make these mullas + secular media stand in a line and shoot them dead...f****k the history they may call us nazis who cares, life is more imp than fake image
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 15, 2020
रंगोली के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर लोगों ने उनके इस बयान को गलत बताया. इसके चलते लगातार रंगोली ट्रोल हुई जिसके बाद उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए एक और ट्वीट किया.
इसके बाद रंगोली ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने डॉक्टर्स पर हमला करने वालों को देशद्रोही कहा. रंगोली ने ट्वीट किया, ''हमारा संविधान कहता है कि आतंकवाद का को धर्म नहीं होता. तो फिर ये क्यों कहा जा रहा है कि मैंने किसी एक धर्म के लोगों को गोली मारने के लिए कहा है. मैंने तो साफतौर पर कहा है कि जो डॉक्टर्स पर हमला कर रहे हैं सरकार उन पर NSA लागू कर रही है तो इसका मतलब वो आतंकवादी हुए. फिर इतनी मिर्ची क्यों?''
Our constitution says terrorism has no religion toh phir why you all saying I aksed to shoot certain community, I simply said shoot those who are attacking doctors.... government putting NSA on them, so they are proved terrorists, phir kyun itni mirchi ???
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 16, 2020
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)