मुसलमानों को लेकर किए गए विवादित ट्वीट्स के चलते कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. अब अपने ट्विटर हैंडल के सस्पेंड होने पर रंगोली चंदेल का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने इस सप्सेंशन को भेदभावपूर्ण बताया है. रंगोली ने एक बयान जारी कर कहा है कि ट्विटर अमेरिकन प्लेटफॉर्म है और वो एंटी इंडियन चीजों का समर्थन करता है.


अपने बयान में रंगोली ने कहा, ''ट्विटर एक अमेरिकन प्लेटफॉर्म है इसलिए इसका बायज्ड और एंटी इंडिया होना लाज्मी है. आप यहां हिंदु भगवानों का मजाक उड़ा सकते हैं, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को आतंकवादी बोल सकते हैं. लेकिन आप पत्थरबाजी करने वालों को कुछ नहीं कह सकते.जो लोग पुलिस और डॉक्टर्स पर पत्थर फेंक रहे हैं, उनके अकाउंट सस्पेंड किए जा रहे हैं.''





 उन्होंने आगे कहा, ''मैं ऐसे किसी भी प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ना नहीं चाहूंगी. मैं अपने विचारों को लेकर सच्ची हूं और मैंने तय किया है कि मैं अपना अकाउंट रिकवर नहीं करूंगी. मैं अपनी बहन की वक्ता हूं, अब आप उसके सीधे इंटरव्यूज देखेंगे. वो एक बड़ी स्टार है और उसके पास बहुत तरीके हैं आप लोगों तक पहुंचने के. किसी भी बायज्ड प्लेटफॉर्म को इग्नोर किया जा सकता है.''


क्या है पूरा विवाद


रंगोली ने ट्विटर के जरिए पुलिसवालों और डॉक्टर्स पर होने वाले हमलों को लेकर विरोध जताया था. इसी को लेकर विरोध जताते हुए उन्होंने कहा था कि जमातियों या मुल्लाओं को लाइन में खड़ाकर गोली मार देना चाहिए.


रंगोली ने ट्वीट करते हुए कहा, ''एक जमाती कोरोना वायरस से मर गया. जब डॉक्टर्स और पुलिसवाले इन्हें चेक करने गए तो ये उन पर हमला करते हैं और मार देते हैं.सेक्युलर मीडिया और फेक मुल्लाओं को एक लाइम में खड़ा कर के गोली मार देनी चाहिए. हमें इतिहास की परवाह नहीं करनी चाहिए कि कोई हमें नाजी कहेगा. जिंदगी फेक इमेज से ज्यादा कीमती है.''



उनके इस ट्वीट के बाद विवाद छिड़ा तो उन्होंने इसे लेकर सफाई भी दी.  इसके बाद रंगोली ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने डॉक्टर्स पर हमला करने वालों को देशद्रोही कहा. रंगोली ने ट्वीट किया, ''हमारा संविधान कहता है कि आतंकवाद का को धर्म नहीं होता. तो फिर ये क्यों कहा जा रहा है कि मैंने किसी एक धर्म के लोगों को गोली मारने के लिए कहा है. मैंने तो साफतौर पर कहा है कि जो डॉक्टर्स पर हमला कर रहे हैं सरकार उन पर NSA लागू कर रही है तो इसका मतलब वो आतंकवादी हुए. फिर इतनी मिर्ची क्यों?''



हालांकि इस सब के बाद भी रंगोली लगातार विवादित और आपत्तिजनक भाषा के साथ ट्वीट करती रहीं. जिसके बाद उनके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया.