इन दिनों कंगना रनौत की आने वाली फिल्म 'मेंटल है क्या' को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है जिसमें उनकी फिल्म पर दिमागी रूप से असंतुलित लोगों का मजाक उड़ाने या गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया जा रहा है. इस मामले को लेकर फिल्म के निर्माताओं की ओर से भी सफाई सामने आई थी.
'मेंटल है क्या' की दीपिका पादुकोण की संस्था ने भी की आलोचना, रंगोली बोलीं- इसे मत बनाओ 'पद्मावत'
लेकिन इस विवाद को अब कंगना की बहन रंगोली ने एक नया रूप दे दिया है. उन्होंने इस बहस में एक बार फिर एक्टर ऋतिक रोशन पर निशाना साधा है. कंगना की बहन रंगोली ने दो ट्वीट किए जिसमें उन्होंने ऋतिक पर निशाना साधा.
रंगोली ने लिखा, ''कंगना की इजाजत के बाद मैं उसकी कहानी साझा कर रही हूं. दो साल पहले उसके सिली एक्स (ऋतिक रोशन) ने अपने नेपोटिज्म गैंग के साथ सार्वजनिक तौर पर कंगना पर हमला किया था और उसे मेंटल और बायपोलर कहा था. इसके बाद उन्हें अपमानित करने के लिए लगातार मीम्स और जोक्स बने. इस सब के बाद या तो कंगना खुद को शोषिक महसूस कर सकती थी या फिर इस कलंक के खिलाफ लड़ सकती थी. 'मेंटल है क्या' कंगना द्वारा दो साल पहले इन आरोपों के खिलाफ उनकी लड़ाई पर आधारित है.''
‘मेंटल है क्या’ विवाद पर बोले निर्माता, खुद को स्वीकार करने को प्रेरित करती है फिल्म
बता दें कि 'इंडियन मेडिकल एसोसिएशन' और दीपिका पादुकोण की संस्था 'द लिव लव लाफ फाउंडेशन' ने कंगना रनौत और राजकुमार राव अभिनीति फिल्म 'मेंटल है क्या?' के पोस्टर की आलोचना की है.
कंगना रनौत ने 'गली बॉय' में आलिया की परफॉर्मेंस को बताया एवरेज, कही ये बड़ी बात
दीपिका के फाउंडेशन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अब हमें दिमागी रूप से बीमार लोगों को लेकर इस प्रकार के शब्दों (मेंटल) का प्रयोग करना बंद कर देना चाहिए. हमारे देश में लाखों लोग दिमागी बीमारी के चलते इस कलंक का शिकार होते हैं. अब हमें इनके प्रति थोड़ा संजीदा होने की जरूरत है.'
निर्माताओं ने दी सफाई
इस विवाद को लेकर प्रोडक्शन हाउस का कहना है कि इस फिल्म का लक्ष्य विशिष्ट चीजों पर ध्यान दिलाना है. उनका कहना है कि यह फिल्म लोगों की अपनी निजी जिंदगी को स्वीकार करने और उसकी विशिष्टता को स्वीकार करने के लिए प्रेरित करती है.
रणदीप हुड्डा ने लिया आलिया भट्ट का पक्ष तो कंगना की बहन रंगोली ने लगा दिया ये बड़ा आरोप