अभिनेत्री तापसी पन्नू(Taapsee Pannu) और डायरेक्टर अनुराग कश्यप(Anurag Kashyap) के घर बुधवार से चली इनकम टैक्स की रेड गुरुवार को भी जारी रही. वहीं इस पर पंगा क्वीन कंगना रनौत(Kangana Ranaut) कुछ न बोले ऐसा तो हो ही नहीं सकता. आज कंगना ने ट्वीट कर अपनी भड़ास दोनों पर निकाली है. उन्होंने टैक्स चोरी के साथ साथ ब्लैक मनी ट्रांजेक्शन के गंभीर आरोप भी लगाए. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है.


क्या कहा कंगना ने


कंगना रनौत ने एक बार फिर से ट्वीट की बौछार करती है जिसमें उन्होंने लिखा है कि वहां केवल टैक्स चोर ही नहीं बल्कि कालेधन की बड़ी ट्रांजेक्शन भी हुई है, क्या उन्हें वो पैसा गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हुई हिंसा और शाहीन बाग प्रोटेस्ट को भड़काने के लिए मिला है? आखिर ये कालाधन कहां से कहां और कहां भेजा गया जिसका कोई हिसाब किसी के पास नहीं है. 





वहीं कंगना का ये ट्वीट आते ही वायरल भी हो गया है. कंगना के इस ट्वीट पर यूज़र्स के मिले जुले कमेंट भी आ रहे हैं. 


आईटी की रेड के बाद सात लॉकर सीज़


ख़बर मिली है कि तापसी और अनुराग के घर छापेमारी के बाद अब सात लॉकर सीज़ कर दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि करीब जांच में 350 करोड़ की धोखधड़ी का खुलासा हो सकता है. दरअसल, ये पूरा मामला इनकम टैक्स चोरी का है. जिसको लेकर 28 अलग अलग स्थानों पर छापेमारी हुई है. जब आईटी विभाग ने फैंटम फिल्म्स के annual income tax return की जांच की तो कुछ गड़बड़ी का अंदेशा हुआ जिसके बाद ही ये पूरी कार्रवाई अमल में लाई गई है. वहीं अब ख़बर है कि कुछ सवालों के जवाब उन्हें सही तौर पर नहीं मिले हैं जिसके कारण इस बार सेलेब्स को आईटी के दफ्तर बुलाकार पूछताछ भी हो सकती है.  


ये भी पढ़ें: इस नए गाने में दिखीं कॉमेडियन Bharti Singh, 12 घंटे में मिले 7 लाख व्यूज