नई दिल्ली: कंगना रनौत की बहन और उनकी मैनेजर रंगोली चंडेल हाल ही में अपने एक आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर विवादों में घिर गई थीं, जिसके बाद उनका ट्विटर अकाउंट भी सस्पेंड हो गया था. बाद में कंगना सामने आईं और ट्विटर को ही बैन करने की मांग कर दी. अब इन सब के बीच टीवी अभिनेत्री कविता कौशिक ने एंट्री ली है. उन्होंने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ऋतिक रोशन और अध्ययन सुमन के लिए प्यार, सम्मान और सहानुभूति की भावनाएं ज़ाहिर की है.


दरअसल आरके हुरिया नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, "कंगना रनौत दो बहने मिलकर ये सोचती हैं कि भारत उनके दादा की प्रॉपर्टी है. रंगोली चाहती हैं कि 2024 का चुनाव रद्द हो जाए. कंगना चाहती हैं कि ट्विटर बैन हो जाए."



कविता ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "ऋतिक रोशन के लिए मेरे अंदर, प्यार सम्मान और सहानुभूति और बहुत सी भावनाएं हैं." इसके बाद उन्होंने अपने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एक और ट्वीट किया और लिखा कि ऋतिक और अध्ययन सुमन के प्रति माफी बकाया है. उन्होंने कहा कि ये लोग अच्छे परिवार हैं. कविता ने ये भी कहा कि वुमन कार्ड की वजह से उस वक्त हर कोई इनके प्रति काफी क्रूर हो गया था.



आपको बता दें कि रंगोली चंडेल काफी पहले से अपने विवादित ट्वीट को लेकर चर्चा में रही हैं. लेकिन इस बार जब उन्होंने आपत्तिजनक ट्वीट किया तो फराह खान अली ने उनके अकाउंट को रिपोर्ट कर दिया, जिसके बाद कई लोग भी उनके खिलाफ खड़े हुए और रंगोली का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया. इसके बाद खुद कंगना ने एक वीडियो संदेश जारी कर ट्विटर पर ही बैन लगाने की मांग कर डाली थी.


ये भी पढ़ें:
एक्टिंग को जिंदगी मानते हैं नसीरूद्दीन शाह, कहा- 'कभी परफॉर्म करने लायक नहीं रहा तो कर लूंगा आत्महत्या' 

VIDEO: भरे इवेंट में जया बच्चन ने ऐश्वर्या के लिए कही थी ऐसी बात, छलक गए थे बहू के आंसू