Kangana Ranaut Hits Back To Sonam Kapoor: सोनम कपूर ने कुछ साल पहले कॉफी विद करण में  कंगना रनौत की इंग्लिश का मजाक उड़ाया था. कंगना ने अब अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सोनम वाले एपिसोड का क्लिप शेयर करते हुए कहा कि मूवी माफिया से लंबी लड़ाई के बाद अब किसी आउटसाइर का उसकी इंग्लिश की वजह से मजाक नहीं उड़ाया जाएगा.


कंगना और करण जौहर की लड़ाई बहुत पुरानी और पॉपुलर है. कंगना ने कॉफी विद करण में जाकर करण को मूफी माफिया कहा था और उन पर नेपोटिज्म का आरोप लगाया था. उसके बाद से कंगना अक्सर करण पर किसी न किसी बहाने तंज कसती रहती हैं.


कंगना ने शेयर किया कॉफी विद करण का क्लिप


मंगलवार को कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कॉफी विद करण का क्लिप शेयर किया, जिसमें करण, सोनम से पूछते हैं कि अगर आपको ऑप्शन दिया जाए कि वह सेलिब्रेटिज को यह-यह पावर दे सकती हैं, तो वह किसे देंगी?- अच्छी इंग्लिश बोलने का पावर- इस पर सोनम ने कंगना का नाम लिया था.


 






अब किसी आउटसाइडर का मजाक नहीं उड़ाया जाएगा


इस क्लिप के साथ कंगना ने लिखा- फिल्म माफिया से इतने सालों की लड़ाई के बाद मैंने सीखा है कि अब किसी आउटसाइडर का मजाक इंग्लिश न बोलने की वजह से नहीं उड़ाया जाएगा. साथ ही वह शो अब बंद हो गया है.




ये इंग्लिश बोलने वाली आंटियां...


उन्होंने आगे लिखा- अंत में मेरा कमबैक देखना न भूलें. 24 साल की उम्र में खुले तौर पर बेइज्जती सहने के बाद मैंने जिस तहजीब से उसका जवाब दिया था, वैसा जवाब अच्छे घरों में पली -बढ़ीं इंग्लिश बोलने वाली आंटियां कभी नहीं दे सकतीं.




देव आनंद को भी किया याद


कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिग्गज एक्टर दे आनंद का क्लिप शेयर करते हुए बताया कि जब मैं फिल्मों में नई थी तो एक शख्स जो मुझे अक्सर कॉल करते थे और अपनी डायरेक्टोरियल फिल्मों में मुझे रोल ऑफर करते थए, वह देव साहब थे... जब मैं स्ट्रगल कर रही थी, तब भी उन्हें मुझे टैलेंट की कद्र थी.




कंगना का वर्क फ्रंट


कंगना अब इंदिरा गांधी के रोल में फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी. इस फिल्म को उन्होंने ही डायरेक्ट किया है. फिल्म इस साल 24 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. इसके साथ ही उनकी एक और फिल्म तेजस आ रही है, जो 20 अक्टूबर को रिलीज होगी. इसमें कंगना एयरफोर्स पायलट के रोल में नजर आएंगी.


यह भी पढ़ें :-


प्रभुदेवा के प्यार में पागल थीं नयनतारा, कोरियोग्राफर की पत्नी को ऑफर की थी रिश्वत...कोर्ट तक घसीटा गया था केस!