अहमद खान पर भड़कीं रंगोली चंदेल ने दिया ओपन चैलेंज- कंगना एक्टिंग छोड़ देगी अगर...
बागी 3 के डायरेक्टर अहमद खान ने हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका को लेकर सवाल उठाए थे. जिसको लेकर रंगोली ने ट्विटर पर करारा जवाब दिया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. दरअसल, 'बागी 3' के डायरेक्टर अहमद खान ने हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' को लेकर सवाल उठाए थे. इसी को लेकर रंगोली ने अहमद खान को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि कोई बेहतर फिल्म बनाकर दिखाएं.
रंगोली चंदेल ने कहा कि 'मणिकर्णिका' ने कई निगेटिव अफवाहों के बावजूद पहले वीकेंड में 45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, जबकि अहमद खान की फिल्म 'बागी 3' एक बड़े बजट की फिल्म होने के बाद भी वीकेंड में बहुत अच्छा नहीं कर सकी.
Kya matlab lallu kahin ke Kangana making films after films launched her studio also, if right now she signs all she gets offered she will be booked for next ten years ... she is generating so much work meanwhile Bollytards generating gossip and rumours ????????♀️
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) March 11, 2020
रंगोली ने ट्विटर पर लिखा, "अरे खान भाई साहब 155 करोड़ की फिल्म को फ्लॉप कहते हो, आपकी फिल्म 'बागी 3' ने वीकेंड में कुल 49 करोड़ रुपए का ही बिजनेस कर सकी जो आप से बहुत पीछे नहीं है. यह आप के लिए बहुत अच्छा नहीं है. आप का समय बहुत अच्छा नहीं चल रहा है."
Cheap Bollytards first they said Kangana finished after Rangoon then said Manikarnika will never be made or released that became a big hit then they said Thalaivi shelved now last schedule left now same with Dhakaad and I am sure some nasty rumours will follow Tejas ...
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) March 11, 2020
रंगोली ने बॉलीवुड को खुले तौर पर चुनौती देते हुए कहा कि इंडस्ट्री की कोई भी एक्ट्रेस अपने दम पर 60-100 करोड़ रुपये की फिल्म की जिम्मेदारी नहीं ले सकती है. लेकिन कंगना अपने दम पर इतनी बजट की फिल्म करती है. अगर कोई ऐसा नाम है तो कंगना एक्टिंग छोड़ देगी.
My open challenge to the industry can any girl in today’s time solo carry a film above 60-70-80-100cr budget other than Kangana....??? If you give me a legit name Kangana will stop acting forever .... ????
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) March 11, 2020
बता दें कि अहमद ने एक इंटरव्यू में कंगना की फिल्म मणिकर्णिका' को लेकर कहा था कि इन फिल्म को बड़े स्केल पर बनाया गया था लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई और प्रोड्यूसर का काफी घाटा हुआ था. जिसके चलते उनकी अगली फिल्म 'धाकड़' बंद हो गई थी. हालांकि बाद में अहमद खान ने कंगना को फोन कर माफी भी मांगी थी. जिसकी जानकारी रंगोली ने ट्विटर पर दी.
ये भी पढ़ें:
#MeToo: हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन को 23 साल की सजा, 80 से ज्यादा महिलाओं ने लगाए थे आरोप
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड