बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. दरअसल, 'बागी 3' के डायरेक्टर अहमद खान ने हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' को लेकर सवाल उठाए थे. इसी को लेकर रंगोली ने अहमद खान को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि कोई बेहतर फिल्म बनाकर दिखाएं.
रंगोली चंदेल ने कहा कि 'मणिकर्णिका' ने कई निगेटिव अफवाहों के बावजूद पहले वीकेंड में 45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, जबकि अहमद खान की फिल्म 'बागी 3' एक बड़े बजट की फिल्म होने के बाद भी वीकेंड में बहुत अच्छा नहीं कर सकी.
रंगोली ने ट्विटर पर लिखा, "अरे खान भाई साहब 155 करोड़ की फिल्म को फ्लॉप कहते हो, आपकी फिल्म 'बागी 3' ने वीकेंड में कुल 49 करोड़ रुपए का ही बिजनेस कर सकी जो आप से बहुत पीछे नहीं है. यह आप के लिए बहुत अच्छा नहीं है. आप का समय बहुत अच्छा नहीं चल रहा है."
रंगोली ने बॉलीवुड को खुले तौर पर चुनौती देते हुए कहा कि इंडस्ट्री की कोई भी एक्ट्रेस अपने दम पर 60-100 करोड़ रुपये की फिल्म की जिम्मेदारी नहीं ले सकती है. लेकिन कंगना अपने दम पर इतनी बजट की फिल्म करती है. अगर कोई ऐसा नाम है तो कंगना एक्टिंग छोड़ देगी.
बता दें कि अहमद ने एक इंटरव्यू में कंगना की फिल्म मणिकर्णिका' को लेकर कहा था कि इन फिल्म को बड़े स्केल पर बनाया गया था लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई और प्रोड्यूसर का काफी घाटा हुआ था. जिसके चलते उनकी अगली फिल्म 'धाकड़' बंद हो गई थी. हालांकि बाद में अहमद खान ने कंगना को फोन कर माफी भी मांगी थी. जिसकी जानकारी रंगोली ने ट्विटर पर दी.
ये भी पढ़ें:
#MeToo: हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन को 23 साल की सजा, 80 से ज्यादा महिलाओं ने लगाए थे आरोप
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड