Javed Akhtar Defamation Case: गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दायर आपराधिक मानहानि के मुकदमे में एक्ट्रेस कंगना रनौत को आज अंधेरी कोर्ट के सामने पेश होना होगा. कंगना अगर आज अगर पेश नहीं होती है तो उनके खिलाफ वारंट जारी किया जाएगा. सुनवाई सुबह 11 बजे शुरु होगी. 14 सितंबर को पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने रनौत को व्यक्तिगत पेशी से छूट का अनुरोध स्वीकार कर लिया और कहा कि अगर वह सुनवाई की अगली तारीख 20 सितंबर को पेश होने में विफल रहती हैं, तो उनके खिलाफ वारंट जारी किया जाएगा.


याचिका पर सुनवाई शुरू होते ही कंगना के वकील ने एक्ट्रेस के स्वस्थ नहीं होने का हवाला दिया और उन्हें व्यक्तिगत पेशी से छूट देने का अनुरोध किया. वकील ने कोर्ट के समक्ष एक चिकित्सा प्रमाण पत्र भी दाखिल किया और कहा कि अपनी फिल्म के प्रचार के लिए यात्रा करने के दौरान उनमें कोविड-19 के लक्षण दिखे हैं. वहीं, अख्तर के वकील ने कहा कि यह मामले की सुनवाई टालने का महज एक बहाना है.


कोर्ट में पेश ना होने पर जारी किया जाएगा वारंट 


उन्होंने कहा कि इस साल फरवरी में उन्हें समन जारी किए जाने के बाद से रनौत ने किसी न किसी कारण से कोर्ट के सामने पेश होने से इनकार किया है. प्रतिवेदनों पर गौर करने के बाद मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आरआर खान ने रनौत को आज के लिए कोर्ट में पेश होने से छूट दे दी और मामले की आगे की सुनवाई के लिए 20 सितंबर की तारीख तय की थी. मजिस्ट्रेट ने कहा कि अगर अगली सुनवाई पर भी एक्ट्रेस कोर्ट में पेश नहीं हुई, तो उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया जाएगा.


जानिए क्या है पूरा मामला 


गौरतलब है कि अख्तर (76) ने रनौत के खिलाफ एक टीवी इंटरव्यू में कथित रूप से मानहानिकारक टिप्पणी करने तथा बेबुनियाद आरोप लगाने को लेकर पिछले साल नवंबर में अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष शिकायत दर्ज करायी थी. मजिस्ट्रेट कोर्ट ने दिसंबर 2020 में, जुहू पुलिस को रनौत के खिलाफ अख्तर की शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया था और फिर उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू की थी. इस साल फरवरी में एक्ट्रेस के खिलाफ समन जारी किया गया था. अख्तर ने अपनी शिकायत में दावा किया कि पिछले साल जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत द्वारा कथित आत्महत्या करने के बाद, बॉलीवुड में मौजूद एक 'कोटरी' (अंतर-मंडली) का जिक्र करते हुए रनौत ने एक साक्षात्कार के दौरान उनका नाम घसीटा था.


ये भी पढ़ें :-


The Kapil Sharma Show: जब Sidharth Malhotra ने Kapil से पूछा Kiara का मतलब, कॉमेडियन ने दिया शानदार जवाब, देखें Video


Anushka Sharma से शादी करने से पहले Virat Kohli का नाम जुड़ा था इस मॉडल के साथ, किया था 2 साल तक Date