कंगना रनौत ने किया खुलासा, बहन रंगोली के इलाज के लिए ऐसी फिल्मों में भी किया था काम..
कंगना रनौत ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था. अब कगंना रनौत ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए अपनी आपबीती साझा की है.
कंगना रनौत ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था. अब कगंना रनौत ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए अपनी आपबीती साझा की है. कंगना ने बताया कि जिस दौरान उनकी बहन रंगोली पर एसिड अटैक हुआ था, उस दौरान वो मानसिक ही नहीं फाइनेनशली भी काफी कमजोर हो गईं थी.
कंगना ने बताया कि जब रंगोली पर एसिड अटैक हुआ तब वो 19 साल की थी. एक तरफ कुछ कर दिखाने का जज्बा तो वहीं दूसरी तरफ कोई साथ नहीं था, बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी, वह ज्यादा पैसा कमा कर अपनी बहन रंगोली का इलाज अच्छे डॉक्टर से करवाना चाहती थी.
पहले से बेहतर है शबाना आजमी की हालत, फिलहाल आईसीयू में ही रहेंगी
कंगना ने कहा कि जिस उम्र में लड़कियां अपने बैड हेयर डे की वजह से परेशान हो जाया करती थी उस दौरान वो अपनी जिदंगी के अलग ही स्ट्रगल के दौर से जूझ रही थी. कई बार लोगों की उल्टी-सीधी बातों का भी सामना करना पड़ता था, काम की व्यस्तता इतनी ज्यादा थी कि रोने के लिए भी समय नहीं मिलता था. आगे उन्होंने बताया, ''मैं रंगोली की सर्जरी के लिए पैसे जुटाना चाहती थी, ऐसे में मुझे जो भी फिल्म में रोल मिलता मैं कर लेती थी, जिससे मेरी बहन की सर्जरी सही से हो पाए. कुछ फिल्में ऐसी भी थी जिसमें न चाहते हुए भी मुझे काम करना पड़ा.''
CAA को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों को उस्ताद अमजद अली खान की सलाह- राजनीति से दूर रहें