बॉलीवुड की क्वीन यानि की कंगना रनौत हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. कुछ वक्त पहले ही अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली कगंना एक बार फिर से सोशल मीडिया पर में हैं. इस बार कंगना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो एयरपोर्ट से बाहर आ रही हैं तभी तेज हवा के झोंके से उनका हैट उड़ जाता है. कंगना के पीछे आ रहा एक आदमी उन्हें उनका हैट उठा कर देता है. कंगना मुस्कुराते हुए रिस्पांस करते हुए आगे बढ़ जाती हैं.






कंगना कुछ वक्त पहले रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' ने नजर आईं थीं. उनकी ये फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी साथ ही इसे क्रिटिक्स ने भी काफी पसंद किया था. कंगना को अपनी इस फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंस है. उन्होंने कुछ वक्त पहले कहा था कि मणिकर्णिका को नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला तो इस अवॉर्ड पर सवाल खड़े हो जाएंगे.


कंगना इन दिनों कई विवादती कारणों से चर्चा में हैं. कुछ वक्त पहले उन्होंने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को निशाने पर लिया था. तो उसके बाद उन्होंने पहलाज निहलानी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी फिल्म 'आई लव यू बॉस' के लिए केवल एक कपड़ा (रोब) पहनकर फोटो शूट कराने के लिए कहा गया था. बता दें कि कंगना जल्द ही तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता के जीवन पर बन रही फिल्म में नजर आने वाली हैं.


मैं भी चौकीदार सम्मेलन: PM मोदी ने जनता से कहा- जिन्होंने देश को लूटा है, उन्हें पाई-पाई लौटानी पड़ेगी