South vs Bollywood: स्पेशल इफेक्ट्स, बॉलीवुड का सबसे बड़ा 'एनिमल विलेन' और सूर्या के स्टारडम से लेकर साउथ सिनेमा का बढ़ता प्रभाव, ये सभी धरे के धरे रह गए. सूर्या की कंगुवा में इन सभी चीजों का इस्तेमाल भी उसे साउथ सिनेमा की इस साल की बढ़िया फिल्म नहीं बना पाया. 


न ही इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई और न ही क्रिटिक्स ने इसे पसंद किया. बॉलीवुड VS साउथ सिनेमा की बहस पिछले कुछ सालों से चरम पर पहुंच चुकी है. और इस बार साउथ वर्सेज बॉलीवुड की इस जंग में फिर से बॉलीवुड जीतता नजर आ रहा है. इसकी कई वजहें हैं.


ये वजहें फिलहाल थिएटर में चल रही दो बड़ी बॉलीवुड फिल्मों भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के साथ हाल में ही रिलीज हुई कंगुवा के प्रदर्शन को देखकर निकली हैं. यहां जानिए आखिर किन मामलों में साउथ सिनेमा बॉलीवुड से हार गया.




ओपनिंग डे कलेक्शन में जीता बॉलीवुड
सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 ने दिवाली क्लैश के बावजूद बेधड़क कमाई की . दोनों फिल्मों की ओपनिंग शानदार रही है. अजय देवगन स्टारर फिल्म ने पहले दिन 43.5 करोड़ तो कार्तिक आर्यन की फिल्म ने पहले 35.5 करोड़ कमाए. इस मामले में सूर्या की कंगुवा पीछे रह गई. फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 24 करोड़ की कमाई की.


ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन में भी जीता बॉलीवुड
ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन के मामले में भी फिलहाल इन्हीं तीन फिल्मों को रखते हैं. बॉलीवुड की दोनों फिल्मों ने पहले वीकेंड में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली. वहीं कंगुवा का आज दूसरा दिन है और फिल्म की कमाई जिस तरह से घटी है उसे देखकर लग रहा है कि फिल्म किसी भी तरह 100 करोड़ को टच भी नहीं कर पाएगी.


हिंदी बेल्ट में साउथ सिनेमा हुआ धराशायी
हिंदी फिल्मों की बात करें तो इनकी कमाई साउथ में उतनी ज्यादा नहीं होती जितनी साउथ की कई फिल्मों की कमाई हिंदी बेल्ट के दर्शकों में हो जाती है. इस बात के उदाहरण के तौर पर आप केजीएफ, केजीएफ 2 और बाहुबली जैसी फिल्मों को ले सकते हैं, जिन्होंने पहले ही दिन हिंदी में डबल डिजिट की कमाई की थी. लेकिन सूर्या की फिल्म को ये फायदा भी नहीं मिला. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने हिंदी में पहले दिन सिर्फ 3.5 करोड़ की कमाई की, जो फिल्म को और पीछे ले जाती दिखी.




साउथ सिनेमा का क्रेज भी नहीं आया काम
हिंदी बेल्ट के दर्शकों के बीच साउथ की कई फिल्मों का क्रेज देखा गया है. पिछले दो दशकों में बजरंगी और शिवाजी-द बॉस से लेकर रोबोट-बाहुबली तक आते-आते साउथ की फिल्में हिंदी बेल्ट में भी मच अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में आने लगीं. अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का इंतजार और बज जैसा हिंदी बेल्ट में बना हुआ है उसे देखकर साफ कहा जा सकता है कि साउथ का क्रेज बढ़ता जा रहा है. 


इसके बावजूद भारी-भरकम प्रमोशन, इवेंट्स के साथ हिंदी दर्शकों के बीच पैठ बनाने की जो कोशिश की गई वो कंगुवा के मेकर्स के काम नहीं आई. फिल्म धड़ाम से गिरती दिख रही है. वहीं इसके उल्टा सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 दोनों ही फिल्मों अपने 15वें दिन भी अच्छा कलेक्शन कर रही हैं.


साउथ के मेकर्स की स्ट्रेटजी हुई फेल
साउथ के मेकर्स को पता है कि हिंदी बेल्ट के दर्शकों को लुभाने के लिए हिंदी के बड़े चेहरों को रखने से उनकी फिल्म के चलने के चांस और बढ़ जाएंगे. देवरा में सैफ अली खान, वेट्टैयन में अमिताभ बच्चन, रोबोट में ऐश्वर्या राय और 2.0 में अक्षय कुमार को रखना उनकी इस स्ट्रेटजी का पार्ट है. यहां तक पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च भी इस बार बिहार के पटना में रखा जाएगा. 


ऐसी ही स्ट्रेटजी साउथ के मेकर्स ने कंगुवा में लगाई और उन्होंने बॉलीवुड के सबसे बड़े वर्तमान विलेन बॉबी देओल को फिल्म में जगह दी. उनकी पिछली फिल्म एनिमल में उनका खूंखार रोल पसंद किए जाने के बाद फिल्म में उन्हें उससे भी ज्यादा खूंखार बनाने की कोशिश की गई. ऐसा माना जा रहा था कि ये स्ट्रेटजी काम आ जाएगी, लेकिन क्रिटिक्स ने फिल्म में जो गलतियां बताईं वो फिल्म को ले डूबती दिख रही हैं.


वहीं दूसरी ओर हिंदी की दोनों फिल्में भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन वर्ल्डवाइड 350 करोड़ कमाने की ओर बढ़ती जा रही हैं.


और पढ़ें: कमाल के इनवेस्टर हैं Ajay Devgn, रियल एस्टेट से लेकर सोलर प्रोजेक्ट तक, इन जगहों पर लगाए हैं मोटे पैसे