दीपिका पादुकोण के समर्थन में आए कन्हैया कुमार, कहा- इतिहास आपको याद रखेगा
दीपिका पादुकोण के जेएनयू में छात्रों का सपोर्ट करने पर कन्हैया कुमार ने उनका धन्यवाद किया है. उन्होंने ट्विटर पर दीपिका के साहस की तारीफ भी की.
नई दिल्ली: जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में छात्रों पर हुए हमले के बाद उनके सपोर्ट में जेएनयू पहुंची दीपिका पादुकोण की भले ही सोशल मीडिया पर आलोचना की जा रही हो लेकिन उनके इस कदम को सपोर्ट करने के लिए भी काफी लोग आगे आए हैं. जहां पिछले दिनों कई बॉलीवुड सेलेब्स ने दीपिका के इस कदम की सराहना की थी वहीं जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने दीपिका की तारीफ की है.
कन्हैया कुमार ने दीपिका के साहस की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया है. कन्हैया ने लिखा है, "एकजुटता और सपोर्ट करने के लिए दीपिका आपाक शुक्रिया. भले आज आपको गाली दी जा रही हो या फिर ट्रोल किया जा रहा हो लेकिन इस साहस के साथ खड़े होने के लिए इतिहास आपको हमेशा याद रखेगा."
More power to you @deepikapadukone and thank you for your solidarity and support. You might be abused or trolled today, but history will remember you for your courage and standing by the idea of India. pic.twitter.com/q9WkXODchL
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) January 7, 2020
इस ट्वीट के साथ कन्हैया कुमार ने एक वीडियो भी शेयर किया. जिसमें वे खुद आजादी के नारे लगवाते नजर आ रहे हैं. हालांकि वीडियो में दीपिका इन नारों का जवाब देती नहीं दिखाई दे रही हैं लेकिन भारी संख्या में वहां मौजूद छात्र आजादी सॉन्ग गाते दिख रहे हैं.
गौरतलब है कि मंगलवार को दीपिका पादुकोण छात्रों का सपोर्ट करने जेएनयू पहुंची थीं. इस दौरान उनके साथ जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी मौजूद थे. दीपिका के जेएनयू जाने को लेकर काफी विवाद हुआ था. ट्विटर पर #boycottchhapaak ट्रेंड करने लगा. हालांकि कुछ सेलेब्स दीपिका के समर्थन में भी नजर आए.
ये भी पढे़ं
दीपिका की फिल्म 'छपाक' का बायकॉट करने वालों को इस डायरेक्टर ने दिया करारा जवाब दीपिका के समर्थन में उतरे शत्रुघ्न सिन्हा, कहा-अगर वह बीजेपी के समर्थन में खड़ी होती उन्हे ट्रोल नहीं किया जाता