फिल्म मेकर ने सेक्शुअल रिलेशन बनाने के लिए डाला दबाव तो एक्ट्रेस कुश्रुति ने छोड़ दी इंडस्ट्री
एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा कास्टिंग काउच का मामला सामने आया है. 'कॉकटेल' और 'शिखर' जैसी फिल्मों का हिस्सा रही अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि फिल्म मेकर ने उनसे सेक्शुअल रिलेशन बनाने की डिमांड की.
![फिल्म मेकर ने सेक्शुअल रिलेशन बनाने के लिए डाला दबाव तो एक्ट्रेस कुश्रुति ने छोड़ दी इंडस्ट्री kani kushruti rejected to make sexual relation with film maker have to leave film industry फिल्म मेकर ने सेक्शुअल रिलेशन बनाने के लिए डाला दबाव तो एक्ट्रेस कुश्रुति ने छोड़ दी इंडस्ट्री](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/21133129/kani.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पिछले दिनों फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई सारी हस्तियों ने मीटू और कास्टिंग काउच से जुड़ी हरकतों से पर्दा उठाया. ऐसे में अब एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा कास्टिंग काउच का मामला सामने आया है. 'कॉकटेल' और 'शिखर' जैसी फिल्मों का हिस्सा रही अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि फिल्म मेकर ने उनसे सेक्शुअल रिलेशन बनाने की डिमांड की.
मलयालम एक्ट्रेस कनी कुश्रुती ने हाल ही में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के काले चेहरे के बारे में बात करते हुए बताया है कि फिल्म मेकर ने उनसे सेक्शुअल रिलेशन बनाने की डिमांड की और जब उन्होंने इसके लिए मना कर दिया तो उनकी मां से इस बारे में बात की गई और उन पर दवाब बनाया गया. इसके बाद खुद को बचाने के लिए मजबूरन अभिनेत्री को फिल्मों में एक्टिंग करनी छोड़नी पड़ी और घर चलाने के लिए थिएटर ज्वाइन करना पड़ा.
रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद उन्होंने एक्टिंग से तौबा कर ली और थिएटर ज्वाइन किया. आज थिएटर से उन्हें उतने रुपये नहीं मिलते हैं जितने घर चलाने के लिए चाहिए होते हैं.
आपको बता दें कि मलयालम के अलावा कनी तमिल फिल्मों 'पिसासु' और 'बुर्मा' में भी दिखाई दे चुकी हैं. कनी 'विमेन इन सिनेमा कलेक्टिव' संस्था के साथ काम कर रही हैं. यह संस्था मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही महिलाओं की सहायता करती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)