नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनज़र देश में लगाए गए लॉकडाउन के बीच लोग इंरटनेट पर क्या सर्च कर रहे हैं, इसको लेकर याहू ने एक सर्वे करवाया. वेब सर्व‍िस प्रोवाइडर याहू ने अब इस सर्वे को रिलीज़ कर दिया है. इस सर्वे में हर क्षेत्र में क्या क्या सर्च हुआ उसके बारे में बताया गया है. इसी में ये भी जानकारी दी गई है कि मनोरंजन जगत में पिछले दिनों लोगों ने सबसे ज्यादा कनिका कपूर और रामायण को सर्च किया है.


इस सर्वे में ये बात सामने आई है कि कनिका कपूर ने लॉकडाउन के दौरान सर्च के मामले में प्रियंका चोपड़ा को भी पीछे छोड़ दिया है. लॉकडाउन से पहले मनोरंजन जगत में लोग सबसे ज्यादा प्रियंका के बारे में सर्च करते थे. हालांकि कनिका कपूर का कोरोना वायरस टेस्ट पॉज़िटिव आने के बाद से लोग उनके बारे में जानने को उत्साहित हुए और उन्हें खूब सर्च किया. यही कारण है कि इस दौरान कनिका सबसे ज्यादा सर्च होने वाली सेलिब्रिटी बन गईं.


किसी शो में सबसे ज्यादा सर्च 90 के दशक में बने रामायण को मिले. इस पौराणिक धारावाहिक के रीटेलिकास्ट की वजह से लोग इसके बारे में खूब सर्च करने लगे. ये मोस्ट सर्च्ड शो बन गया. इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान पांच सबसे ज्यादा सर्च में हॉलीवुड मूवी कॉन्टेजियन भी शामिल है.


लॉकडाउन से पहले लोग बिग बॉस, ड्राइव, तानाजी: द अनसंग वॉरियर, हाउसफुल 2 और गुड न्यूज को सर्च कर रहे थे, लेकिन रामायण के रीटेलिकास्ट की वजह से ये शो नंबर वन सर्च पर चला गया. बाकी सब पीछे छूट गए.


ये भी पढ़ें:
VIDEO: फिल्मी दुनिया से दूर गांव में पसीना बहा रहे हैं धर्मेंद्र, लॉकडाउन में ट्रैक्टर से यूं जोत रहे हैं खेत 


COVID-19: 'तेरी मिट्टी' गाने से अक्षय कुमार और B Praak ने किया डॉक्टर्स का शुक्रिया, सुनकर हो जाएंगी आंखें नम